Shehnaaz Gill ने अपनी आंखों पर बंधी पट्टी के बावजूद भी Sidharth Shukla को पहचान लिया था, देखें Video
Shehnaaz Gill Throwback Video: फैंस के दिलों में राज करने वाली ये जोड़ी अब दुर्भाग्य से अधूरी रह गई है. कुछ दिनों पहले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidnaaz) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
Sidharth Shukla Throwback Video: बिस बॉस 13 (Bigg Boss 13) के दिनों के दौरान शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की केमिस्ट्री हमेशा चर्चा रही थी और कुछ समय पहले तक भी दोनों की जोड़ी सुर्खियों में छाई हुई थी. उन दोनों के खास रिश्ते को लोगों ने अपना खूब प्यार दिया था. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के समाप्त होने के बाद भी दोनों का रिश्ता जारी रहा था. फैंस के दिलों में राज करने वाली ये जोड़ी अब दुर्भाग्य से अधूरी रह गई है. कुछ दिनों पहले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidnaaz) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अभिनेता सिद्धार्थ (Sidharth Shukla Death) की मौत ने पूरे देश और फैन्स को एक सदमे में डाल दिया था.
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 के बाद शहनाज़ गिल 'मुझसे शादी करोगे' नाम के एक रियलिटी शो में भी दिखाई दीं थी. जो एक तरह का 'लाइफ पार्टनर सिलेक्शन' शो था. हालांकि शहनाज को एहसास हुआ कि सिद्धार्थ की जगह कोई नहीं ले सकता है और उन्होंने शो से बाहर निकलने का फैसला किया. हाल ही में उस शो का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वीडियो में शहनाज़ की आंखों पर पट्टी बांधी गई थी और उन्हें खड़े 5 पुरुषों में से अपना आदर्श मैच चुनने के लिए कहा गया था. शहनाज़ उनमें से हर एक को हाथ और चेहरे पर छूती हैं लेकिन किसी को नहीं चुनती हैं. अंत में जब सिद्धार्थ ने अपना हाथ दिया तो वो पहचान गई कि ये 'सिद्धार्थ शुक्ला ही है.
इससे पता चलता है कि वो सिद्धार्थ से कितनी सही मायने में जुड़ी हुई थी. जब शहनाज की की आंखों पर बांधी पट्टी को खोल दा जाता है. तब शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला दिखाई देते हैं और वो खुशी के मारे कूद जाती है. शहनाज उन्हें देखकर इमोशनल भी हो गई और स्टेज पर ही सभी को इशारा मिल जाता है कि वो वहीं है.