फरहान के ऐसा कहते ही होस्ट कपिल शर्मा उनसे इसकी वजह पूछते हैं, जिसपर फरहान बताते हैं कि पापा कहते हैं कि मैने और भी कई फ़िल्में बनाई हैं लेकिन तुम्हें ‘क्रांति’ ही क्यों इतनी पसंद है. इसके बाद फरहान बताते हैं कि वह फिल्म ‘क्रांति’ को अक्सर स्कूल जाने से पहले देखा करते थे ताकि स्कूल में भी कुछ क्रांति हो.
इसके बाद शो में मौजूद श्रद्धा के एक हिडन टैलेंट के बारे में कपिल, सिद्धू पाजी को बताते हुए कहते हैं कि श्रद्धा ब्रिटिश और रशियन स्टाइल में बात कर सकती हैं. इसके बाद कपिल, श्रद्धा से उनके पिता शक्ति कपूर के ही डायलॉग, ‘क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा,आंखें निकालकर गोटियां खेलता हूं’ को ब्रिटिश और रशियन स्टाइल में बोलने के लिए कहते हैं. इन डायलॉग को जैसे ही श्रद्धा बोलती हैं तो सुनने वाले दातों तले उंगलियां दबा लेते हैं.