Shubhangi Atre: जब 'भाभीजी' को नहीं मिल रहा था काम, लोगों ने कह दिया था- यहां शादीशुदा महिला को कोई काम नहीं देता!
Shubhangi Atre in Bhabi Ji Ghar Par Hain: ख़बरों की मानें तो शादी के बाद शुभांगी पुणे आ गई थीं और फिर यहां से वे एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए मुंबई चली गई थीं.
Bhabi Ji Ghar Par Hain: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ अपनी ज़बरदस्त कहानियों और एक से बढ़कर एक किरदारों के लिए जाना जाता है. साल 2015 से प्रसारित हो रहा यह टीवी सीरियल आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट है. आज हम बात इस टीवी सीरियल में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी अत्रे को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. हालांकि, शुभांगी की शादी बेहद कम उम्र में हो गई थी लेकिन बावजूद इसके उन्होंने एक्टिंग के पैशन को अपने अन्दर जिंदा रखा था.
ख़बरों की मानें तो शादी के बाद शुभांगी पुणे आ गई थीं और फिर यहां से वे एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए मुंबई चली गई थीं. बहरहाल, आज हम आपको शुभांगी के एक्टिंग के दिनों से जुड़ा एक किस्सा शेयर करने जा रहे हैं. यह बात तब की है जब शुभांगी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम मांगने के लिए ऑडिशन दिया करती थीं.
ऐसे ही किसी ऑडिशन में शुभांगी से यह कह दिया गया था कि शादीशुदा महिलाओं को कोई काम नहीं देता है. हालांकि, इस बात से हताश होने के बजाय शुभांगी ने अपना स्ट्रगल जारी रखा और धीरे-धीरे ही सही उनका वक्त बदलता गया.
आपको बता दें कि शुभांगी से पहले ‘भाबी जी घर पर हैं’ में शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी का किरदार निभाया करती थीं. अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर शिल्पा काफी फेमस भी हो चली थीं लेकिन फिर सीरियल के मेकर्स से हुए एक विवाद के बाद शिल्पा ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ छोड़ दिया था और इस तरह शुभांगी की इस सीरियल में एंट्री हुई थी.
ये भी पढ़ें: Smart Jodi: मोनालिसा और विक्रांत हुए शो से बाहर, भोजपुरी क्वीन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट