जब ऑडिशन देने गईं शुभांगी अत्रे से कहा गया था, शादीशुदा महिलाओं को कोई काम नहीं देता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी की शादी काफी कम उम्र में ही हो गई थी, जिसके बाद वे अपने पति के साथ पहले पुणे और फिर मुंबई शिफ्ट हो गई थीं.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों को गुदगुदा रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें अंगूरी भाभी बनी शुभांगी अत्रे, विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख और मनमोहन तिवारी बने रोहताश गौर मुख्य हैं. आज हम बात इस टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे की ही करेंगे.
आपको बता दें कि शुभांगी से पहले अंगूरी भाभी का किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं. हालांकि, मेकर्स से फीस को लेकर हुए विवाद के चलते उन्होंने यह सीरियल छोड़ दिया था.
बहरहाल, बात करें यदि शुभांगी अत्रे की तो एक्ट्रेस को यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करना पड़ी थी. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी की शादी काफी कम उम्र में ही हो गई थी, जिसके बाद वे अपने पति के साथ पहले पुणे और फिर मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और अपने इस पैशन को मुंबई जाकर शुभांगी ने फॉलो किया था. यह किस्सा उन्हीं दिनों का है जब शुभांगी टीवी सीरियल्स और फिल्मों में रोल पाने के लिए ऑडिशन देने जाया करती थीं.
ख़बरों की मानें तो ऐसे ही किसी ऑडिशन के दौरा शुभांगी को यहां तक कह दिया गया था कि, ‘शादीशुदा महिलाओं को कोई काम नहीं देता है’. कहते हैं कि इसके बाद शुभांगी ने अपने काम पर और भी फोकस किया और अपने लिए इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाने में कामयाब हुईं.
ये भी पढ़ें: प्रभास इस वजह से नहीं कर पा रहे हैं वजन कम, 'बाहुबली' के समय बनाई थी बॉडी
लाल सिंह चड्ढा के बाद रणबीर कपूर के स्क्रीन शेयर करेंगे आमिर खान, PK के बाद अब फिर दिखेंगे साथ