पति की मारपीट से तंग आकर श्वेता तिवारी ने लिया था तलाक, कहा था- उसके साथ ज़िंदगी नर्क हो गई थी!
श्वेता ने राजा चौधरी पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. श्वेता ने घरेलू हिंसा झेलने का जिक्र एक इंटरव्यू में भी किया था.
टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने दम पर एंटरटेनमेंट की दुनिया में नाम कमाया है. उन्होंने लंबे समय संघर्ष किया और फिर कसौटी ज़िंदगी के में प्रेरणा का किरदार निभाकर रातोंरात स्टार बन गईं. श्वेता ने प्रोफेशनल लाइफ में तो एक से बढ़कर मुकाम हासिल किए हैं लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ हमेशा उतार-चढ़ाव के चलते सुर्खियों में रही है.
आपको बता दें कि श्वेता ने 19 साल की उम्र में टीवी एक्टर राजा चौधरी से शादी कर ली थी. राजा का टीवी करियर कुछ खास नहीं रहा और वह बिग बॉस में दिख चुके हैं. राजा इस शो में अपने गुस्सैल रवैये के चलते सुर्खियों में रहे थे. श्वेता और राजा की शादी नहीं टिक सकी. दोनों शादी के बाद एक बेटी पलक के मां-बाप बने लेकिन बेटी का जन्म भी इनकी शादी को नहीं बचा सका. श्वेता ने राजा चौधरी पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. श्वेता ने घरेलू हिंसा झेलने का जिक्र एक इंटरव्यू में भी किया था.
उन्होंने कहा था कि मेरी बेटी ने मुझे उसके सामने पिटते हुए देखा है. शादी के बाद जीवन नर्क सा हो गया था इसलिए उसे खत्म करन ही एक मात्र उपाय था. आखिरकार श्वेता ने राजा से तलाक की अर्जी लगायी और फिर उनसे हमेशा हमेशा के लिए अलग हो गईं. तलाक के बाद बेटी पलक की कस्टडी श्वेता को मिली थी.
इसके बाद 2013 में उन्होंने टीवी एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली थी. यह शादी होने के बाद श्वेता 2016 में बेटे रेयांश की मां बनीं. इसके बाद श्वेता और अभिनव के रिश्तों में दरार आ गई और श्वेता ने दूसरे पति पर भी घरेलू हिंसा और गाली गलौज के आरोप लगाए.
ना प्यार, ना किस्मत का मिला साथ ! आखिरी वक्त में अपनी कीमती चीज इस शख्स को सौंप गई थीं मीना कुमारी
दिलों के गार्डन में दिखा हिना खान का दिलखुश अंदाज, फूलों से सजी साइकिल पर एक्ट्रेस हुईं सवार