Sidharth Malhotra Kiara Advani Relationship: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. सिद्धार्थ और कियारा अक्सर साथ में पार्टी और अवॉर्ड नाइट में नजर आते हैं मगर दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधी हुई है. दोनों अभी भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं कर रहे हैं. कियारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा था कि उनके और सिद्धार्थ के बारे में अफवाह फैलाने वाला सोर्स क्या है. हालांकि सिद्धार्थ कियारा को पसंद करते हैं इस बारे में वह बता चुके हैं मगर फैंस उनके इस इशारे को नोटिस नहीं कर पाए थे.


सिद्धार्थ और कियारा साथ में फिल्म शेरशाह में काम कर चुके हैं. दोनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान साथ में कई बार साथ में मस्ती करते नजर आते थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान करण जौहर ने सिद्धार्थ और कियारा के साथ इंस्टाग्राम लाइव किया था. इस दौरान करण ने दोनों ने कुछ सवाल पूछे थे. करण कियारा से पूछते हैं कि शेरशाह के बारे में एक शब्द कहिए. इस पर कियारा कहती हैं- ये दिल मांगे मोर. वहीं सिद्धार्थ से करण ने पूछा कि आप कियारा के बारे में एक शब्द कहिए. इस जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं- ये दिल मांगे मोर. सिद्धार्थ की बात सुनकर करण कहते हैं कि लगता है आपको किरदार से ज्यादा कियारा पसंद आईं.



कियारा के ख्याल की काफी हैं
फिल्म के प्रमोशन के लिए कियारा और सिद्धार्थ द कपिल शर्मा शो में भी गए थे. इस शो का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. शो में सिद्धार्थ कहते हैं कि मेरी फैमिली को इस बात से बुरा लगता है कि मैं ड्रिंक नहीं करता हूं. शेरशाह के कारगिल, कश्मीर में शूट के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ आगे कहते हैं कि हमारे लिए तो इनके ख्याल ही काफी थे वहां पे गर्मी महसूस करने के लिए.


सिद्धार्थ की बात सुनकर कियारा चौंक जाती हैं. वह स्माइल करते हुए सिद्धार्थ की तरफ देखने लगती हैं.


वीडियो हुआ वायरल
कियारा और सिद्धार्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो हाल ही में हुए अवॉर्ड नाइट का है, जिसमें अवॉर्ड्स अनाउंस हो रहे हैं और सेलेब्स स्टेज पर स्पीच दे रहे हैं मगर सिद्धार्थ और कियारा अपनी बातों में बिजी हैं.


ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha Vs Raksha Bandhan: आमिर खान की फिल्म से भिड़ंत पर अक्षय कुमार ने दिया रिएक्शन, कहा- ये क्लैश नहीं है...


पहली बार पापा के साथ स्‍क्रीन शेयर करती नजर आएंगी Janhvi Kapoor, एक्टिंग करते दिखेंगे बोनी कपूर