कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान दूरदर्शन पर पुराने टीवी सीरियल्स को वापस से शुरू किया गया है. जब टीवी सीरियल रामायण दूरदर्शन पर शुरू हुआ है, लोग सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हैं सीरियल के कलाकार भी सोशल मीडिआ पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, और अपने फैंस से सीधे मुखाबित हो रहे हैं.


इसी क्रम में सीता का किरदार निभाने अभिनेत्री दीपिका चिखलिया भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें वह सीरियल में राणव का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर उस वक्त की है जब दीपिका वडोदरा सीट सी बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर संसद पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ अरविंद त्रिवेदी भी संसद के बाहर तस्वीर में नजर आ रहे हैं.





अभिनेत्री की तरफ से शेयर किए गए दूसरी तस्वीर में दीपिका दिग्गज बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ नजर आ रही हैं. हालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं.





लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर दो बार हो रहा प्रसारण


1987 में दूरदर्शन पर पहली बार रामायण का प्रसारण हुआ था. रामानंद सागर के सीरियल में भूमिका निभानेवाले कलाकारों की लोकप्रियता घर-घर पहुंच गई थी. अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाया था. 33 साल बाद सीरियल को दोबारा दूरदर्शन पर लॉकडाउन के बीच प्रसारित किया जा रहा है. दर्शकों के लिए दूरदर्शन पर एक दिन में दो बार सीरियल को दिखाया जा रहा है. इसके अलावा महाभारत, सर्कस और ब्योमकेश बक्शी चर्चित धारावाहिक टीवी पर लौट आए हैं.


यहां पढ़ें


'मेघनाथ' का किरदार निभाने वाले ये कलाकार आज नहीं हैं इस दुनिया में, ऐसे हुआ था निधन