जब Arbaaz Khan से तलाक के बाद मां Malaika Arora को खुश देखकर बेटे ने कही थी यह बात, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) पूरे 19 साल साथ रहने के बाद साल 2017 में तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
![जब Arbaaz Khan से तलाक के बाद मां Malaika Arora को खुश देखकर बेटे ने कही थी यह बात, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा When son Arhaan Khan reacted in this way on divorce of Malaika Arora and Arbaaz Khan जब Arbaaz Khan से तलाक के बाद मां Malaika Arora को खुश देखकर बेटे ने कही थी यह बात, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/bd9d51c16b0906586df8f4c1e21aa094_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Divorce: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को अपने पति अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से तलाक लिए एक अरसा हो चुका है और एक्ट्रेस आज बतौर सिंगल मदर अपनी लाइफ में काफी खुश बताई जाती हैं. आज हम आपको मलाइका के तलाक से जुड़ा एक किस्सा सुनाएंगे जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने एक चैट शो में बताया था. यह किस्सा क्या था यह जानने से पहले आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज़ पूरे 19 साल साथ रहने के बाद साल 2017 में तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. अरबाज़ और मलाइका की शादी साल 2008 में हुई थी.
किस्सा कुछ यूं है कि शादी के कुछ सालों तक तो मलाइका और अरबाज़ के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा लेकिन इसके बाद इनके बीच आपसी मनमुटाव और खींचतान अपने चरम पर पहुंच गया था. मलाइका और अरबाज़ के बेटे अरहान की आंखों के सामने यह सबकुछ होता था. फिर एक दिन खबर आई कि मलाइका और अरबाज़ ने अलग होने का फैसला कर लिया है और बताते हैं कि अरबाज़ से अलग होने के बाद मलाइका काफी खुश भी रहने लगी थीं. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें खुश देख अरहान ने एक दिन उनसे कहा कि, ‘मां आपको खुश देखकर अच्छा लगा’.
मलाइका ने करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट्स’ में बताया था कि, ‘मेरा बेटा अरहान काफी समझदार है, वो यह बेहद अच्छे से समझता है कि उसके पेरेंट्स साथ रहकर खुश नहीं है उसे हमारे बीच जो कुछ भी चल रहा था उसकी पूरी समझ थी’. बहरहाल, आपको बता दें कि अरहान फिलहाल आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गए हुए हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुद इस बात की जानकारी देते कहा था कि उन्हें बेटे के बिना रहने की आदत नहीं है और वो बेटे को बेहद मिस करती हैं’.
पिंक साड़ी-ग्रीन ब्लाउज में ऐसा चमका Malaika Arora का हुस्न, देखने वालों की खुली रह गईं आंखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)