जब Sonam Kapoor ने 'कॉफी विद करण' शो में कहा- Ranbir Kapoor की वजह से मेरे रिश्ते पर पड़ा था असर
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सोनम कपूर ने एक बार कहा था कि रणबीर कपूर के साथ उनके निजी संबंध प्रभावित हुए थे. साल 2011 के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शो में उनके बयानों ने रणबीर कपूर के साथ उनकी दोस्ती को प्रभावित किया.
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' का नाम कई कारणों से बार-बार सामने आता है. शो में तरह-तरह के सेलेब्रिटीज की मौजूदगी, उनके कमेंट भी कम विवादित नहीं रहे हैं. हालांकि, जैसे विवाद है, वैसे ही शो की टीआरपी भी. हालांकि कई स्टार्स को इस शो पर अपने कमेंट्स के लिए मुआवजा देना पड़ा है. करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सोनम कपूर ने एक बार कहा था कि रणबीर कपूर के साथ उनके निजी संबंध प्रभावित हुए थे. साल 2011 के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शो में उनके बयानों ने रणबीर कपूर के साथ उनकी दोस्ती को प्रभावित किया.
View this post on Instagram
सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं कॉफी विद करण की बात से अब इतनी तंग आ चुकी हूं कि मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहती. हां, इससे मेरे रिश्ते पर असर पड़ा है. कुछ लोग दूर हो जाते हैं. मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. साल 2010 में कॉफ़ी विद करण एपिसोड के दौरान करण ने सोनम से पूछा कि वह रणबीर के बारे में क्या सोचती हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘रणबीर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह एक महान प्रेमी है या नहीं. मैं रणबीर को बहुत पहले से जानती हूं और एक बॉयफ्रेंड के रूप में वो कैसे हैं मैं कुछ नहीं कह सकती.’
रणबीर ने इस एपिसोड के उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बात की थी. साल 2013 में आई फिल्म बेशरम की रिलीज़ के आसपास का वक्त था. एक इंटरव्यू के दौरान एक फैन ने पूछा कि वह किसके साथ कॉफ़ी विद करण में जाना पसंद करेंगे और रणबीर ने कहा कि कॉफ़ी विद करण शो में जाने के जाने के लिए उनकी कोई प्राथमिकता नहीं है.