Sridevi Reema Lagoo Movies: जब इस बात से इनसिक्योर हो गई थीं श्रीदेवी, रीमा लागू के रोल पर चलवा दी थी कैंची!
रीमा लागू भले ही साइड रोल्स में नज़र आती थीं लेकिन उनकी एक्टिंग इतनी ज़बरदस्त होती थी कि वे कई बार तो लीड एक्टर्स तक पर भारी पड़ जाती थीं.
![Sridevi Reema Lagoo Movies: जब इस बात से इनसिक्योर हो गई थीं श्रीदेवी, रीमा लागू के रोल पर चलवा दी थी कैंची! when Sridevi asked makers to cut down the role of Reema Lagoo in movie, know why Sridevi Reema Lagoo Movies: जब इस बात से इनसिक्योर हो गई थीं श्रीदेवी, रीमा लागू के रोल पर चलवा दी थी कैंची!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/b9b2f17423ece97f1194e62fb7f45e93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बात आज बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रहीं रीमा लागू की जिनका असली नाम ‘नयन भडभडे’ था. रीमा अक्सर फिल्मों में मां के किरदार में नज़र आती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रीमा लागू फिल्मों में सलमान खान की मां का किरदार सर्वाधिक बार निभा चुकी थीं. आपको बता दें कि रीमा लगभग 25 से ज्यादा फिल्मों में मां का किरदार चुकीं थीं जिसमें से 7 फ़िल्में ऐसी थीं जिनमें वे सलमान खान की मां बनी थीं. इनमें से कुछ चर्चित फ़िल्में थीं, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साजन’ और ‘जुड़वां’. बहरहाल, आज हम आपको रीमा लागू की लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं.
असल में रीमा लागू भले ही साइड रोल्स में नज़र आती थीं लेकिन उनकी एक्टिंग इतनी ज़बरदस्त होती थी कि वे कई बार तो लीड एक्टर्स तक पर भारी पड़ जाती थीं. यह कहना गलत नहीं होगा कि रीमा को एक्टिंग विरासत में मिली थी. असल में रीमा की मां मंदाकिनी मराठी सिनेमा का बड़ा नाम थीं और मां को देखकर ही रीमा के मन में भी एक्टर बनने का विचार आया था.
बहरहाल, वापस उस किस्से पर आते हैं, यह पूरा वाकया फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग से जुड़ा हुआ है. फिल्म में रीमा लागू श्रीदेवी की मां का किरदार निभा रही थीं. हालांकि, रीमा की ज़बरदस्त एक्टिंग को देखकर श्रीदेवी इनसिक्योर हो गईं और उन्होंने इस फिल्म से रीमा के कई सीन्स हटवा दिए थे.
असल में उस दौर में श्रीदेवी की इंडस्ट्री में तूती बोलती थी और उनका फिल्मों में होना एक हिट फार्मूला माना जाता था. यही वजह थी कि कोई भी फिल्ममेकर श्रीदेवी को खफा नहीं देखना चाहता था. ऐसे में श्रीदेवी की डिमांड के अनुसार फिल्म ‘गुमराह’ में से रीमा लागू के कई सीन्स हटवा दिए गए थे. बताते चलें कि साल 2017 में रीमा लागू का निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)