श्रीदेवी नहीं चाहती थीं बेटी जाह्नवी कपूर फिल्मों में आए, बल्कि एक्ट्रेस ने तो बेटी के लिए यह सोच रखा था!
श्रीदेवी ने कहा था कि, जाह्नवी कपूर) फ़िल्में करना चाहती है और शुरुआत में मैं इसके फेवर में बिलकुल नहीं थी.
बात आज श्रीदेवी के एक पुराने इंटरव्यू की जो उन्होंने साल 2017 में दिया था. इस इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा था कि वे नहीं चाहतीं थीं कि उनकी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्मों में एक्टिंग करें. आपको बता दें कि साल 2017 में जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग कर रही थीं. वहीं, इस इंटरव्यू के ठीक एक साल बाद 2018 में श्रीदेवी की मृत्यु हो गई थी. श्रीदेवी दुबई में हो रहे एक फैमिली फंक्शन को अटेंड करने गई हुईं थीं वहीं उन्होंने अपनी आख़िरी सांस ली थी.
बहरहाल, बात यदि श्रीदेवी के उस इंटरव्यू की करें तो एक्ट्रेस ने इसमें कहा था कि उन्हें जाह्नवी कपूर को शादीशुदा देखने में ज्यादा ख़ुशी मिलती. श्रीदेवी ने कहा था कि, ‘वो (जाह्नवी कपूर) फ़िल्में करना चाहती थी और शुरुआत में मैं इसके फेवर में बिलकुल नहीं थी. मैं यह नहीं कह रही हूं कि ये इंडस्ट्री खराब है. मैं खुद इस इंडस्ट्री द्वारा ही क्रिएट की गई हूं लेकिन बतौर पेरेंट मुझे जाह्नवी की शादी देखकर ज्यादा खुशी मिलती. हालांकि, उसकी खुशियां मेरे लिए ज्यादा मायने रखती हैं, यदि वो एक्टर के तौर पर बेहतर करती है तो इससे मुझे गर्व का अनुभव होगा’.
आपको बता दें कि श्रीदेवी की शादी फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से साल 1996 में हुई थी. इस शादी से श्रीदेवी और बोनी के घर दो बेटियों जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर का जन्म हुआ था.
बहरहाल, फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में आज जाना-पहचाना नाम हैं. जाह्नवी को ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ और ‘रूही’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में ‘दोस्ताना 2’ शामिल है.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं