फिल्मों को लेकर इंडस्ट्री में कई उतार- चढ़ाव लगे रहते हैं. कभी कोई फिल्म बड़े सितारों के साथ भी नहीं चल पाती तो कभी छोटे बजट और नए चेहरों के साथ भी फिल्म दौड़ पड़ती है, तो कभी-कभी छोटे बजट की फिल्में भी बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को बराबरी की टक्कर दे देती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' और विक्रम भट्ट की फिल्म 'राज' के साथ. जहां एक तरह 'देवदास' उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी तो वहीं डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की हॉरर फिल्म 'राज' को दर्शकों की खूब तालियां मिली.
जहां 'देव बाबू', 'पारो' और 'चंद्रमुखी' के किरदार लोगों के दिलों में ऐसे बसे कि आज भी शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित अपने इन किरदारों के लिए जाने जाते हैं. डायेक्टर संजय लीला भंसाली की ये फिल्म साल 1955 में बनी 'देवदास' की रीमेक थी जिसे बिमल रॉय ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले नंबर पर रही थी.
वहीं बात करें विक्रम भट्ट की फिल्म 'राज' तो ये फिल्म बिपाशा और डीनो के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. विक्रम भट्ट ने साल 2000 में जो हॉरर फिल्मों के साथ एक्पेरीमेंट किया वो कई सालों तक चला, लेकिन उसके जैसा जादू कोई हॉरर फिल्म चला नहीं पाई.
इसी के साथ आपको यहां उस साल रिलीज हुई कुछ और बेहतरीन फिल्मों के बारे में भी बता देते हैं.
'कांटे'- 'देवदास' और 'राज' के अलावा उस साल अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, कुमार गौरव और लकी अली जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कांटे' ने में गैंग्स्टर्स की कहानी को पर्दे पर उतारा, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया, जिसकी वजह से ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई.
'हमराज'- 'हमराज' एक बॉलीवुड रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म रही, जिसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में बॉबी देओल, अक्षय खन्ना, अमीषा पटेल अहम किरदार में थे. आपको बता दें कि ये फिल्म साल 1988 में आई हॉलीवुड फिल्म 'अ परफेक्ट मर्डर' की रीमेक थी. साथ ही अमीषा पटेल के करियर की तीसरी और आखिरी हिट फिल्म भी यही थी.
'मां तुझे सलाम'- सनी देओल और तबू की फिल्म 'मां तुझे सलाम' की बात करें तो ये फिल्म एक आर्मी ऑफिसर की कहानी थी. इस फिल्म में अरबाज खान भी एक अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म के डायलॉग बहुत पॉपुलर हुए थे जिनमें से एक था 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे'.