(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब पेरेंट्स के इंतकाल के बाद सदमे में चली गई थी बहन, ऐसे मौत के मुंह से बचाकर लाए Shahrukh Khan
शाहरुख़ के अनुसार, 'पिता की मौत की खबर सुन शहनाज़ ना तो रोईं, ना ही किसी से बात की, सिर्फ एक टक देखती रहीं और सिर के बल ज़मीन पर गिर गईं'.
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपर स्टार शाहरुख़ खान का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख़ खान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बेहद इमोशनल वाकया शेयर करते नज़र आ रहे हैं. यह मामला शाहरुख़ खान की बहन शहनाज़ लालारुख खान से जुड़ा हुआ है.
इस थ्रोबेक वीडियो में शाहरुख़ कहते हैं कि उनके पिता की अचानक हुई मृत्य से उनकी बहन शहनाज़ लालारुख खान गहरे सदमें में चली गई थीं. शाहरुख़ के अनुसार, 'पिता की मौत की खबर सुन शहनाज़ ना तो रोईं, ना ही किसी से बात की, सिर्फ एक टक देखती रहीं और सिर के बल ज़मीन पर गिर गईं'.
शाहरुख़ कहते हैं कि, 'इस घटना के दो सालों बाद भी उनकी बहन शहनाज़ लालारुख ना तो रोईं और ना ही उन्होंने किसी से कोई बात की, वह सिर्फ ऊपर आसमान की तरफ देखती रहती थीं, पिता की मौत ने उन्हें गहरा सदमा दिया था और उनकी पूरी ज़िन्दगी को बदलकर रख दिया था'
आज शहनाज़ लालारुख खान बेहद अच्छी कंडीशन में हैं लेकिन किंग खान की मानें तो एक समय ऐसा भी आया था जब डॉक्टर्स ने कह दिया था कि उनका बचना मुश्किल है. शाहरुख़ के अनुसार, यह वह समय था जब वे अपनी फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग में व्यस्त थे, इस बीच खबर आई कि बहन की तबियत बेहद खराब है.
शाहरुख़ कहते हैं, 'मैं बहन को लेकर तत्काल स्विट्ज़रलैंड आया ताकि उनका इलाज और बेहतर ढंग से करवा सकूं, एक तरफ बहन का इलाज चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ फिल्म DDLJ की शूटिंग चल रही थी. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं था, क्यूंकि एक तो उन्हें पिता की मौत का सदमा था ऊपर से कुछ समय बाद ही मां का भी इंतकाल हो गया था जिसने शहनाज़ को और भी तोड़ दिया था'.
बहरहाल, समय बीता जिसके बाद शहनाज़ की तबियत में सुधार हो गया था. बात यदि शाहरुख़ खान के करियर फ्रंट की करें तो एक्टर को आप जल्द ही फिल्म 'पठान' में देखेंगे. इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ सलमान भी एक कैमियो रोल में नज़र आएंगे.