Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘चंपकलाल’ बने Amit Bhatt ने 280 से ज्यादा बार करवाया था सिर शेव, जानिए फिर क्या हुआ!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असल में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के दौरान अमित भट्ट को गंजा दिखाया गया है. हालांकि, रियल लाइफ में एक्टर के सिर पर घने बाल हैं.
Amit Bhatt in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को रिलीज हुए 12 साल से अधिक का समय हो चुका है. इस सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आते हैं जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इन किरदारों में जेठालाल (Jethalal), दया बेन (Daya Ben), चंपकलाल (Champaklal) और बबिता जी (Babita Ji) आदि शामिल हैं. आज हम आपको इस कॉमेडी सीरियल के एक ऐसे ही किरदार से जुड़ा रियल लाइफ किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा चंपकलाल या कहें ‘बापूजी’ बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) से जुड़ा हुआ है.
असल में शो के दौरान अमित भट्ट को गंजा दिखाया गया है. हालांकि, रियल लाइफ में एक्टर के सिर पर घने बाल हैं. ऐसे में अपने किरदार में जान फूंकने के लिए अमित भट्ट ने मेकर्स को सलाह दी कि वे रियल लाइफ में अपना सिर शेव करवा लेंगे जिससे सीरियल में उनका लुक बिलकुल नेचुरल लगे. अमित भट्ट के अनुसार, इसके बाद सिर की शेविंग का सिलसिला चला और हर 2 से 3 दिनों के अंदर उनके सिर की शेविंग होने लगी. एक्टर के अनुसार, उन्होंने कुल 283 बार अपने सिर की शेविंग करवाई थी.
हालांकि, इसके फ़ौरन बाद चंपकलाल बने अमित भट्ट के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद उन्हें भी नहीं रही होगी. लगातार सिर की शेविंग करवाने के चलते उन्हें स्किन इन्फेक्शन हो गया था. यहां तक कि डॉक्टर्स ने भी एक्टर को यह साफ हिदायत दे डाली थी कि वे अब सिर की शेविंग नहीं करवाएं. कहते हैं इसके बाद मेकर्स ने इस समस्या का तोड़ निकालते हुए अमित भट्ट को शो के दौरान गांधी टोपी पहनाना शुरू कर दिया था.