...जब सिगरेट पीने के चलते तलत महमूद को हुआ था ये बड़ा नुकसान
फेमस सिंगर तलत महमूद ने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी. तलत महमूद ने गायकी ही नहीं अभिनय में भी अपना हाथ आजमाया. वे सिगरेट पीते थे.
नई दिल्ली: सिंगर तलत महमूद अपने अलग सिंगिंग स्टाइल के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी बेहतीन आवाज से दर्शकों के दिलों में जगह कायम की. उनका जन्म 24 फ़रवरी 1924 को लखनऊ में हुआ था. तलत महमूद ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी. मगर मुख्य रूप से वे एक गजल गायक थे. तलत महमूद की आवाज में गजब का जादू था. जो उनकी आवाज एक बार सुन लेता था ठहर सा जाता था. उनकी गजल और गाने आज भी सुने जाते हैं. उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत साल 1941 से की थी.
तलत महमूद को घर में कला व संगीत का परिवेश मिला. तलत स्कूली शिक्षा के बाद अलीगढ़ आ गए थे और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तालीम हासिल करते हुए शायरी शुरू की. इसके बाद तलत मुंबई चले गए. हालांकि तलत महमूद की एक बात जो दूसरे सिंगर्स से अलग थी कि वह सिगरेट पीते थे.
उस वक्त के मशहूर संगीतकार नौशाद को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी. इतना ही नहीं नौशाद अपने सिंगर्स को रिकॉर्डिंग से पहले सिगरेट पीने नहीं देते थे. 'बाबुल' फिल्म के गाने 'मेरा जीवनसाथी' की रिकॉर्डिंग से पहले तलत नौशाद के सामने सिगरेट पीने लगे. इतना ही नहीं तलत महमूद ने सिगरेट का धुआं उनके मुंह पर छोड़ दिया. तलत की इस हरकत से नौशाद बेहद खफा हो गए थे.
इसके बाद नौशाद ने तलत के साथ कभी काम नहीं किया. ऐसा कहा जाता है कि तलत महमूद को एक फिल्म 'बैजू बावरा' में कुछ नगमें गाने का मौका मिलने वाला था लेकिन उनकी सिगरेट वाली हकरत के चलते उनके साथ से ये काम चला गया था. तलत महमूद ने सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था. हालांकि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में सफलता नहीं मिल पाई और उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी. तलत महमूद ने कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया.
ये भी पढ़ें:
दीपिका पादुकोण और इरफान खान के टेनिस मुकाबले का थ्रोबैक VIDEO हो रहा वायरल
कुछ वक्त से सोशल मीडिया से दूर रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने किया है कुछ ऐसा