Tejasswi Prakash ने Salman Khan को टोका तो भड़क उठे भाईजान, बोले- ‘मैडम आप मेरे साथ कभी ऐसे मत करना’
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) सलमान खान (Salman Khan) से कहती हैं कि वो बीच में क्यों बार बार ये बात रिपीट कर रहे हैं. इस पर सलमान खान कह रहे हैं कि वो उनसे इस तरह कभी बात ना करें.
![Tejasswi Prakash ने Salman Khan को टोका तो भड़क उठे भाईजान, बोले- ‘मैडम आप मेरे साथ कभी ऐसे मत करना’ When Tejasswi Prakash interrupted Salman Khan in bigg boss 15 weekend ka war, salman khan got angry Tejasswi Prakash ने Salman Khan को टोका तो भड़क उठे भाईजान, बोले- ‘मैडम आप मेरे साथ कभी ऐसे मत करना’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/04ccdbc2e48d93c11402aa0bc39548e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan got angry on Tejasswi Prakash: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कई बार ऐसा हुआ है जब कंटेस्टेंट हद से ज्यादा बढ़ गए और उन्होंने बातों ही बातों में सलमान खान (Salman Khan) से पंगा लेने की कोशिश की. लेकिन हर बार सलमान खान ने उन्हें वहीं पर रोका और टोका भी. इस बार तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ कुछ ऐसा ही होने वाला है. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि वीकेंड का वार में तेजस्वी सलमान को टोकती हैं और ये बात भाईजान को बिल्कुल भी रास नहीं आती जिसके बाद वो तेजस्वी से साफ साफ कह देते हैं कि वो उनसे इस तरह से बात नहीं करें. रविवार को ये एपिसोड टेलीकास्ट होगा.
घरवालों को मिला मजेदार टास्क
प्रोमो में दिखाया गया है सलमान बिग बॉस 15 वीकेंड का वार में घरवालों को एक मजेदार टास्क देते हैं. जिसमें घरवालों को तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी में से किसी एक को इस तर्ज पर चुनना है कि अगर कोई कंटेस्टेंट मुसीबत मे हों तो वो दोनों में से किसके पास जाएंगे. इसके बाद प्रोमो में दिखाए कुछ कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी को चुनते हैं फिर बारी आती है उमर रियाज की. उमर कहते हैं कि वो अगर मुसीबत में होंगे तो वो तेजस्वी के पास जाएंगे क्योंकि वो काफी फन लविंग हैं. इस पर सलमान टोकते हैं कि अगर आप किसी मुसीबत में हैं तो फिर फन लविंग का आप क्या करेंगे. इस पर तेजस्वी सलमान खान से कहती हैं कि वो बीच में क्यों बार बार ये बात रिपीट कर रहे हैं. इस पर सलमान खान कह रहे हैं कि वो उनसे इस तरह कभी बात नहीं करें.
View this post on Instagram
शनिवार को वीकेंड के वार में कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी पहुंचे जहां जमकर मस्ती और धमाल हुआ. इस दौरान ये भी ऐलान हुआ कि चुलबुल पांडे यानि सलमान खान और सिंघम यानि अजय देवगन एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी ने ये वादा खुद शो में पहुंच सलमान खान से किया है.
ये भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)