दरअसल, पिछले साल कोरोना होने की वजह से मलाइका अरोड़ा को कुछ वक्त के लिए शो से दूर रहना पड़ा था जिसके बाद उनकी जगह पर नोरा फतेही को लाया गया था. इस दौरान नोरा ने अपनी अदाओं से टेरेंस के दिल पर ऐसा जादू चलाया कि वो उनसे नज़रें ही नहीं हटा पाते थे. नोरा जब उनके सामने आती थीं तब टेरेंस की आंखें केवल उन्हीं पर टिकी रह जाती थीं.
यकीन नहीं होता तो एक वायरल वीडियो आप खुद देख लीजिए जिसमें नोरा जब अपनी जज की कुर्सी पर बैठने के लिए आगे बढ़ती हैं तो बैकग्राउंड में 'हम आपके हैं कौन' का रोमांटिक गाना 'पहला पहला प्यार है' सुनकर टेरेंस अपने आप पर काबू नहीं रख पाते और नोरा को गोद में उठा लेते हैं. नोरा ये देखकर सरप्राइज रह जाती हैं और बाकी सब भी हक्के-बक्के रह जाते है.
वैसे, वीडियो में जब नोरा की एंट्री होती है तो वो सबसे कहती हैं कि उन्होंने सबको मिस किया तो टेरेंस पूछते हैं कि आपने मुझे मिस किया या नहीं. इसपर नोरा का जवाब हां होता है. शो में नोरा और टेरेंस की रोमांटिक केमिस्ट्री के खूब चर्चे हुए थे और शो की टीआरपी में भी खासा इजाफ़ा देखने को मिला था.