जब Sanjay Dutt बनकर कॉमेडियन ने खींची Nora Fatehi की टांग तो एक्ट्रेस ने कहा-'एक थप्पड़ मारूंगी'
रोहित संजय दत्त की मिमिक्री करते हुए नोरा को फ़ोन लगाते हैं और कहते हैं कि साकी-साकी ओरिजिनली उनका गाना था लेकिन जब इसे नोरा ने रिक्रिएट किया तो उन्हें गाने में जगह नहीं दी और वो इस बात से बेहद नाराज़ हैं.
![जब Sanjay Dutt बनकर कॉमेडियन ने खींची Nora Fatehi की टांग तो एक्ट्रेस ने कहा-'एक थप्पड़ मारूंगी' When the comedian pulled Nora Fatehi's leg as Sanjay Dutt, the actress said - I will slap you जब Sanjay Dutt बनकर कॉमेडियन ने खींची Nora Fatehi की टांग तो एक्ट्रेस ने कहा-'एक थप्पड़ मारूंगी'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24212030/nora.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में अपने डांस से तहलका मचाने वाली नोरा फतेही(Nora Fatehi) के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नोरा के साथ एक प्रैंक किया जाता है और वो उसे सच मानकर परेशान हो जाती हैं.
वीडियो में दिखाया जाता है कि साकी साकी गाने की सिंगर तुलसी कुमार मिमिक्री आर्टिस्ट रोहित गुप्ता के साथ चुपके से नोरा के लिए एक प्रैंक की प्लानिंग करती हैं. रोहित संजय दत्त की मिमिक्री करते हुए नोरा को फ़ोन लगाते हैं और कहते हैं कि साकी-साकी ओरिजिनली उनका गाना था लेकिन जब इसे नोरा ने रिक्रिएट किया तो उन्हें गाने में जगह नहीं दी और वो इस बात से बेहद नाराज़ हैं. नोरा ये बात सुनकर बहुत घबरा जाती हैं और रोहित को संजय समझकर उनसे खूब माफी मांगती हैं लेकिन वो नोरा की कोई दलील नहीं सुनते और उनसे कहते हैं कि वो फ़ोन पर ही साकी-साकी की स्टेप करके दिखाएं. नोरा को ये बात थोड़ी अजीब लगती है लेकिन फिर वो फिर भी ऐसा करती हैं.
बाद में तुलसी नोरा को प्रैंक का सच बताने के लिए जाती हैं. जब नोरा को ये बात पता चलती है कि वो संजय दत्त नहीं बल्कि रोहित से बात कर रही थीं और उनके साथ प्रैंक किया गया है तो वो रोहित प् भड़क जाती हैं और कहती हैं-मैं तुम्हें एक थप्पड़ मारूंगी,तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो? रोहित फिर नोरा से माफी मांग लेते हैं और सब खूब हँसते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)