जब इस फिल्म के डारयरेक्टर ने Waheeda Rehman से असली सांप को किस करने के लिए कहा था, फिर हुआ कुछ ऐसा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने अपने करियर में लगभग हर बड़े एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम किया. वहीं, उनकी कई हिट फिल्मों में से एक थी फिल्म 'गाइड' (Guide).

Waheeda Rehman: 60 के दशक की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने करोड़ों दिलों पर राज किया. वैसे तो उन्होंने लगभग हर एक्टर के साथ काम किया लेकिन लोगों को उनकी जोड़ी सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) के साथ सबसे ज्यादा पसंद आई. वहीं, वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) और देव आनंद की ब्लॉकबस्टर फिल्म गाइड (Guide) आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. ये फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बनी थी. जहां हिंदी में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया तो वहीं इंग्लिश वाली फिल्म को उसके अलग क्लाईमेक्स की वजह से लोगों ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया था. फिल्म 'गाइड' को इंग्लिश में Tad Danielewski ने डायरेक्ट किया था.
View this post on Instagram
जब ये फिल्म इंग्लिश में शूट हो रही थी तो डारेक्टर ने वहीदा रहमान को बताया कि आपको सपेरे के साथ डांस सीक्वेंस करना है और असली सांप को पकड़ कर उसके मुंह पर किस करना है. ये सुनकर वहीदा हंसने लगी और कहने लगीं, 'ये कैसे हो सकता है?' वहीदा की बात सुनकर डायरेक्टर साहब बहस करने लगे और कहने लगे कि भारत में तो ये आम बात है. वहीदा रहमान ने डायरेक्टर को समझाने की कोशिश की और कहा कि आपको इंडिया के बारे में गलत इंफॉर्मेशन है. सांप पकड़ना और उसके मुंह पर किस करना दो अलग-अलग बातें हैं.
View this post on Instagram
उस वक्त सेट पर बड़ी-बड़ी लाइट्स जल रही थीं, गर्मी की वजह से पिटारे में बंद सांप बाहर निकल गया. जैसे ही सेट पर खबर फैली की सांप बाहर घूम रहा है तो सबसे पहले डायरेक्टर साहब भाग निकले. कुछ देर के बाद जब सांप पकड़ा गया और डायरेक्टर साहब को वापस सेट पर बुलाया गया तो वहीदा रहमान ने कहा, 'आप तो भाग निकले'. वहीदा की बात सुनकर डायरेक्टर ने कहा, 'मुझे तो सांप से डर लगता है, मैं इंडियन नहीं हूं.' तब वहीदा ने कहा, 'आपकी तरह मुझे भी सांप से डर लगता है, आप सांप को किस करने वाला सीन हटाइए और बाकी गाना अच्छी तरह से शूट कीजिए.' तब जाकर डायरेक्टर को समझ में आया कि वाकई सांप को किस करना आसान नहीं है.
यह भी पढ़ेंः
'घर से एक नहीं बल्कि दो लाशें निकलेंगी', जब Sadhana के पति ने परेशान होकर एक्ट्रेस से कही थी ये बात
स्टार बनने की बड़ी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी Hema Malini को, जानें पूरा किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

