जब डायरेक्टर ने सबके सामने लगाई थी Sunil Dutt को डांट, पहली ही फिल्म के वक्त एक्टर ने खाई ऐसी कसम
सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने फिल्म 'रेलवे प्लेटफ़ॉर्म' से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म साल 1955 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई शानदार फिल्मों में काम किया.
![जब डायरेक्टर ने सबके सामने लगाई थी Sunil Dutt को डांट, पहली ही फिल्म के वक्त एक्टर ने खाई ऐसी कसम When the director scolded Sunil Dutt in front of everyone the actor took such an oath during the his first film जब डायरेक्टर ने सबके सामने लगाई थी Sunil Dutt को डांट, पहली ही फिल्म के वक्त एक्टर ने खाई ऐसी कसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/3adaf30b6f273a6d54bce614bc177bf2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) को हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में शुमार किया जाता है. आज भी उनकी कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करती हैं. वहीं, सुनील दत्त की पहली फिल्म 'रेलवे प्लेटफ़ॉर्म' जो साल 1955 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर थे रमेश सहगल. फिल्म में एक सीन था जिसमें सुनील दत्त को फिल्म की एक्ट्रेस शीला रमानी को उठाना था. इस सीन की वजह से सुनील दत्त काफी परेशान थे, ज़ाहिर है वो इंडस्ट्री में नए-नए आए थे और वो उस परिवार से आते थे जहां लड़के-लड़कियों का आपस में ज्यादा घुलना-मिलना अच्छा नहीं माना जाता था.
View this post on Instagram
जब ये सीन शूट हो रहा था तब सुनील दत्त की वजह से लगातार रीटेक हो रहे थे, बार-बार रीटेक की वजह से डायरेक्टर का सब्र जवाब दे गया और गुस्से में सुनील दत्त पर चिल्लाए और बोले-'इसमें डरने वाली क्या बात है, कैसा मर्द है तू.' सबके सामने डांट पड़ने की वजह से सुनील दत्तन ने खुद को बहुत अपमानित महसूस किया और उनकी आंखें भर आईं. किसी तरह अपने आंसू छिपाते हुए सुनील दत्त मेकअप रूम में चले गए. सुनील को मनाने के लिए डायरेक्टर रमेश सहगल भी उनके पीछे चले गए और कहने लगे 'मैं तुम्हारे पिता समान हूं. तुम्हारी भलाई के लिए तुम्हें डांटा था, इसे पॉजिटिव लो और सेट पर वापस आ जाओ.'
View this post on Instagram
सुनील दत्त वापस सेट पर आ गए और उन्होंने अपनी झिझक खत्म करने का फैसला किया साथ ही साथ उस दिन उन्होंने कसम खा ली कि अगर किसी दिन वो डायरेक्टर बने तो अपने किसी भी कलाकार के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार कभी नहीं करेंगे. सुनील दत्त अपनी उस कसम पर हमेशा कायम रहे.
यह भी पढ़ेंः
अक्षय कुमार की फिल्म का नाम आखिर बच्चन पांडे कैसे पड़ा? एक्टर ने खुद दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)