Ramayana: रामानंद सागर के पॉपुलर शो 'रामायण' (Ramayana) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शो के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. इतना ही नहीं लोग शो के किरदारों को उनके रियल नामों से नहीं बल्कि रील किरदारों के नाम से बुलाने लगे थे. इसी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शो में 'भगवान राम' का रोल अदा करने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था. 






दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्टर अरुण गोविल ने बीते दिनों को याद करते हुए एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मैं एक बार सेट पर टी-शर्ट पहने हुए बैठा था. उस वक्त एक महिला गोद में बच्चा लिए वहां आई और श्री राम कहां हैं? लोगों से पूछने लगी. सेट के लोगों ने उस महिला को मेरे पास भेज दिया. पहले तो वो मुझे देखती रही उसके बाद उसने अपना बच्चा मेरे पैरों में रख दिया. वो मुझसे कहने लगी कि मेरा बच्चा बीमार है इसे बचा लो'. 






अरुण ने आगे कहा, 'मैं ये सब देख कर काफी घबरा गया था. मैंने उनसे कहा आप ये क्या कर रही हो. इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता. इसे लेकर आप किसी डॉक्टर के पास जाइए. फिर मैंने उस महिला को थोड़े पैसे दिए जिसके बाद वो वहां से चली गई. इसके 3 दिन बाद वो महिला अपने बच्चे को लेकर मेरे पास फिर आई. वो बच्चा स्वस्थ लग रहा था. मुझे उसके बाद समझ में आ गया था कि भगवान से सच्चे मन से कुछ भी मांगों तो वो जरूर मिलता है. जब वो महिला अपने बच्चे को बीमारी की हालत में मेरे पास लाई थी. उस वक्त मैंने उसके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की थी'.


यह भी पढ़ेंः


क्या आप जानते हैं Kapil Sharma के बड़े भाई क्या काम करते हैं? खुद कॉमेडियन को भी उनपर गर्व है


आने वाले दिनों में ये 5 वेब सीरीज करेंगी आपका भरपूर मनोरंजन, देखें लिस्ट में कौन-कौन से नाम हैं शामिल