बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर 4 फरवरी को 47 साल की हो गई हैं. 90 के  दशक में उर्मिला बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाती थीं. फिल्म मासूम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली उर्मिला ने कई सफल फिल्मों में काम किया लेकिन रंगीला ने शोहरत की उन बुलंदियों पर पहुंचा था जिसका अंदाज़ा किसी को नहीं था.




उर्मिला को सफल बनाने में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का बहुत बड़ा हाथ था. रामू उर्मिला को लेकर इतने जुनूनी हो गए थे कि हर फिल्म में वह उर्मिला को ही लेना चाहते थे. इसी चक्कर में एक बार रामू ने माधुरी दीक्षित को हटाकर उर्मिला को ले लिया था. रामू उर्मिला से एकतरफा मोहब्बत करने लगे थे और ये बात रामू की पत्नी को पता चल चुकी थी. रामू के उर्मिला के प्रति जूनून को देखकर उनकी पत्नी इतनी ज्यादा परेशान हो गई थीं कि कहा जाता है कि उन्होंने उर्मिला पर हाथ उठा दिया था. जब उर्मिला को पता चला कि रामू उनपर लट्टू हैं तो उन्होंने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी और उनकी फिल्मों में भी काम करना बंद कर दिया.



उर्मिला रामू को मेंटर समझकर उनके साथ काम करती थीं और रामू की ही फ़िल्में स्वीकारने लगी थीं जिसके कारण एक वक्त बाद उन्हें बाकी डायरेक्टरों ने अप्रोच करना बंद कर दिया और उर्मिला का करियर बर्बाद हो गया. वहीं, उर्मिला को थप्पड़ मारने से नाराज़ होकर रामू  ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था.