एक्सप्लोरर
जब इस एक्टर से घबरा गए थे Rajesh Khanna लेकिन फिर 100 फिल्मों के बावजूद भी बॉलीवुड नहीं मिली पहचान
विजय ने लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें वैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल सकी थी जिसके वो हकदार थे. कहते हैं इसके बाद उन्होंने कई साइड रोल्स और करैक्टर रोल्स भी किए लेकिन यहां भी बात कुछ जम नहीं सकी थी.
![जब इस एक्टर से घबरा गए थे Rajesh Khanna लेकिन फिर 100 फिल्मों के बावजूद भी बॉलीवुड नहीं मिली पहचान when vijay aroras success made rajesh khanna insecure जब इस एक्टर से घबरा गए थे Rajesh Khanna लेकिन फिर 100 फिल्मों के बावजूद भी बॉलीवुड नहीं मिली पहचान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03022812/vijay2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपको रामानंद सागर का फेमस टीवी सीरियल रामायण तो याद ही होगा, इस सीरियल में ‘मेघनाद’ का दमदार रोल एक्टर विजय अरोड़ा ने निभाया था. विजय ने लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें वैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल सकी थी जिसके वो हकदार थे. कहते हैं इसके बाद उन्होंने कई साइड रोल्स और करैक्टर रोल्स भी किए लेकिन यहां भी बात कुछ जम नहीं सकी थी.
इसके बाद सन 1987 में रामानंद सागर की नज़र विजय अरोड़ा पर पड़ी और उन्हें रामायण सीरियल में मेघनाद का रोल ऑफर कर दिया गया. मेघनाद के करैक्टर में विजय ने वो कमाल दिखाया था कि लोग उन्हें आज तक उस रोल के लिए करते हैं. विजय ने अपने करियर की शुरुआत सन 1972 में आई फिल्म ‘ज़रुरत’ से की थी.
विजय की डेब्यू फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाई पाई थी. हालांकि, इसके बाद 1973 में आई फिल्म ‘यादो की बारात’ से उन्हें ज़बरदस्त सफलता मिली थी, फिल्म में उनके ऊपर फिल्माया गया गाना ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ काफी फेमस हुआ था.
कहते हैं कि एक समय राजेश खन्ना को भी इस बात की चिंता सताने लगी थी कि कहीं विजय उनकी रोमांटिक हीरो वाली जगह ना ले लें. बहरहाल, बीतते समय के साथ विजय की फ़िल्में फ्लॉप होना शुरू हो गईं थीं जिसके बाद वह कभी बॉलीवुड में बड़ा कमबैक नहीं कर सके थे. बता दें कि 2 फ़रवरी 2007 को एक्टर विजय की कैंसर से मौत हो गई थी.
![जब इस एक्टर से घबरा गए थे Rajesh Khanna लेकिन फिर 100 फिल्मों के बावजूद भी बॉलीवुड नहीं मिली पहचान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03022940/vijay.jpg)
![जब इस एक्टर से घबरा गए थे Rajesh Khanna लेकिन फिर 100 फिल्मों के बावजूद भी बॉलीवुड नहीं मिली पहचान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03023028/vijay1.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)