इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. कोहली आज पूरे 32 सालों के हो चुके हैं. कोहली के बर्थडे के मौके पर आज हम उनकी लाइफ से जुड़ा एक बेहद इंट्रेस्टिंग किस्सा आपको सुनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली की लाइफ में एक ऐसा पल भी आया था जब वह अनुष्का के सामने फूट-फूट कर रो दिए थे.



यह पूरी बात साल साल 2014 की है, जब टेस्ट क्रिकेट से अचानक धोनी ने संन्यास की घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया था. धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते ही यह ज़िम्मेदारी विराट को दे दी गई थी. जानते हैं यह खबर जब विराट ने अनुष्का को सुनाई तो क्या हुआ ?



बताया जाता है कि अनुष्का को यह खबर देते ही कमरे में सन्नाटा सा छा गया और विराट की आंखों में आंसू बह निकले. विराट के अनुसार, टेस्ट की कप्तानी मिलते ही उन्हें अपने पुराने दिन याद आने लगे थे क्यूंकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनका करियर एक क्रिकेट अकादमी से टेस्ट कप्तानी तक पहुंच जाएगा.



आपको बता दें कि जिस समय विराट को टेस्ट की कप्तानी मिली थी, उस समय अनुष्का उनकी गर्लफ्रेंड थीं. अनुष्का, विराट के साथ ऑस्ट्रेलिया दौर पर गईं हुई थीं, तभी यह गुड न्यूज़ उन्हें मिली. विराट- अनुष्का ने साल 2017 में इटली में हुए एक शानदार समारोह में सात फेरे लिए थे. इनदिनों यह कपल पेरेंट्स बनने का इंतज़ार कर रहा है. ख़बरों की मानें तो अनुष्का-विराट अगले साल के शुरू में मां-बाप बन जाएंगे.