ब्रेकअप के बाद जब एक अवार्ड फंक्शन में ऐश्वर्या का हुआ था विवेक से आमना-सामना, कुछ ऐसा हो गया था माहौल!
सबसे बड़ी बात यह थी कि ऐश्वर्या और अमिताभ इस अवार्ड फंक्शन में फ्रंट रो में ही बैठे थे. ऐसे में विवेक से आमना-सामना होते ही ऐश्वर्या काफी असहज हो गई थीं.
![ब्रेकअप के बाद जब एक अवार्ड फंक्शन में ऐश्वर्या का हुआ था विवेक से आमना-सामना, कुछ ऐसा हो गया था माहौल! When Vivek Oberoi and Aishwarya Rai came face to face at an award function ब्रेकअप के बाद जब एक अवार्ड फंक्शन में ऐश्वर्या का हुआ था विवेक से आमना-सामना, कुछ ऐसा हो गया था माहौल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/931f91dc478db96ba721d19eb8c9583d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं. ऐश्वर्या के सलमान खान से अफेयर और फिर ब्रेकअप से जुड़ी ख़बरें आज भी इंडस्ट्री में सुनी और सुनाई जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा भी जाता था. हालांकि, ख़बरों की मानें तो सलमान खान का एग्रेसिव बिहेवियर इस रिश्ते को ले डूबा था. सलमान से अलग होने के बाद ऐश्वर्या की लाइफ में विवेक ने एंट्री ली थी.
विवेक और ऐश्वर्या के अफेयर के चर्चे चारों ओर होने लगे थे. ख़बरों की मानें तो इस बीच सलमान खान ने विवेक को एक दिन धमका दिया, इसके जवाब में विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली जिसमें उनके और सलमान के बीच हुई सभी बातों को एक्टर ने सार्वजनिक कर दिया. कहते हैं इस घटना के बाद ऐश्वर्या ने भी विवेक से किनारा कर लिया था.
विवेक से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी कर ली थी. शादी के बाद सलमान खान और विवेक ओबेरॉय से ऐश्वर्या राय ने दूरी बना ली थी. हालांकि, एक अवार्ड फंक्शन में ऐश्वर्या और विवेक का आमना-सामना हो गया था. आपको बता दें कि इस अवार्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय अपन ससुर अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची हुई थीं. वहीं, विवेक ओबेरॉय स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे.
सबसे बड़ी बात यह थी कि ऐश्वर्या और अमिताभ इस अवार्ड फंक्शन में फ्रंट रो में ही बैठे थे. ऐसे में विवेक से आमना-सामना होते ही ऐश्वर्या काफी असहज हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस विवेक ओबेरॉय से नज़रें चुराने के लिए बार-बार आगे पीछे देख रहीं थीं तो कभी बगल की सीट पर बैठे डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा से बात कर रही थीं. कहते हैं जब तक विवेक स्टेज पर रहे ऐश्वर्या के लिए समय काटना बेहद मुश्किल हो गया था.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)