Waheeda Rehman Slapped Amitabh Bachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अपने जमाने की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. वहीं, 'रेशमा' नाम की एक फिल्म में दोनों काम कर रहे थे जिसे सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था. इसी फिल्म का एक सीन था जिसमें वहीदा, अमिताभ (Amitabh Bachchan) को थप्पड़ मारती हैं. इस सीन को शूट करने में वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को काफी मुश्किल हुई और इस बात का खुलासा उन्होंने द कपिल शर्मा शो में किया था. 






वहीदा रहमान ने कहा कि, इस फिल्म की शूटिंग पर अमिताभ की मां तेजी बच्चन भी थीं. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को जरा संभल कर थप्पड़ मारना. तेजी की ये बात सुनकर वहीदा घबरा गईं. वो इतना डर गईं कि इस सीन के लिए उन्हें कई रीटेक करने पड़े और इसी वजह से अमिताभ बच्चन को भी कई बार वहीदा के हाथो थप्पड़ खाना पड़ा. 






इतना ही नहीं, वहीदा रहमान ने ये भी कहा कि, हर बार थप्पड़ ठीक से पड़ ही नहीं रहा था. सुनील दत्त ने कहा 'वहीदा जी आप ठीक से नही कर रही हैं. सीन के जितने रीटेक होगें अमिताभ को उतने ही थप्पड़ खाने पड़ेंगे.अच्छा होगा आप थोड़ा मजबूत बनिए और एक बार में ही कस के थप्पड़ मार दीजिए.. बात खत्म'. वहीदा रहमान ने ये तेजी बच्चन वाली बात सुनील दत्त को बताई तब किसी बहाने से सुनील ने तेजी आंटी को बाहर भेजा और तब वहीदा ने एक ही टेक में सीन पूरा कर दिया. अमिताभ ने भी शॉट पूरा होने के बाद वहीदा से कहा कि, वहीदा जी ये वाला अच्छा था. 


यह भी पढ़ेंः


जिस Indian Idol में दस साल पहले Sonu Nigam ने किया था रिजेक्ट, उसी शो में ख़ास मेहमान बने Zubin Nautiyal, बदल दिया मौसम


फ्लॉप फिल्में और बढ़ें हुए वजन को लेकर छलका Arjun Kapoor का दर्द, कहा, टूट गया था अंदर से..