हिंदी सिनेमा के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अब तक कई शानदार फिल्मों की कहानी के साथ-साथ दिल को छू लेने वाले गाने भी लिखे हैं, लेकिन एक बार जावेद अख्तर का लिखा गाना खुद उन्हें ही पसंद नहीं आया. दरअसल, ये बात है साल 1997 की जब डायरेक्टर इंद्र कुमार फिल्म 'इश्क' बना रहे थे, जिसके गाने लिखने की जिम्मेदारी जावेद अख्तर को दी गई और म्यूजिक कंपोज कर रहे थे अनु मलिक (Anu Malik).






इस फिल्म के लिए जावेद ने एक गाना लिखा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस दिन इस गाने की रिकॉर्डिंग हो रही थी उस दिन जावेद अख्तर स्टूडियों में मौजूद नहीं थे. गाना तैयार होने के बाद जब जावेद अख्तर ने उसे सुना तो गुस्से से भड़क उठे क्योंकि अनु मलिक ने उनके लिखे गाने के बोल बदल दिए थे.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जावेद अख्तर ने अनु मलिक से कहा, 'मेरे लिखे डायलॉग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) जैसे स्टार भी नहीं बदलते. तुमने कैसे बदल दिए मेरे बोल.' वहीं, अनु मलिक ने सफाई देते हुए कहा, 'फिल्म और धुन के हिसाब से इस गाने के बोल बदले गए हैं.'






हालांकि, जावेद अख्तर को अनु की कोई भी बात पसंद नहीं आई और उन्होंने गुस्से में कहा, 'मैं इस तरह से गीत नहीं लिख सकता.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जावेद अख्तर को अनु मलिक की ये हरकत इतनी बुरी लगी कि उन्होंने इंद्र कुमार की फिल्म 'इश्क' छोड़ ही दी. वहीं आपको बता दें कि जिस गीत को जावेद अख्तर ने लिखा था वो था 'हमको तुमसे प्यार है जिया बेकरार है', जिसे फिल्म के लिए अनु मलिक ने ही गाया था.


यह भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor नहीं बल्कि Akshay Kumar बनना चाहती हैं Alia Bhatt, खुद बताई वजह