लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के: सालों बाद Madhuri Dixit और Renuka Shahane ने किया इस हिट गाने पर डांस
फिल्म में रेणुका शहाणे ने माधुरी की बड़ी बहन का रोल प्ले किया था. दोनों पर एक बेहतरीन गाना 'लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के' फिल्माया गया था. जो आज भी खूब गाया बजाया जाता है.
![लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के: सालों बाद Madhuri Dixit और Renuka Shahane ने किया इस हिट गाने पर डांस When years later off camera Madhuri Dixit and Renuka Shahane danced On lo chali main apne devar ki baarat leke hit song from hum apke hain kaun लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के: सालों बाद Madhuri Dixit और Renuka Shahane ने किया इस हिट गाने पर डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/21/13145dd92b1836dc04abda787e2c6a91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 1994 में रिलीज़ हुई हम आपके हैं कौन (Hum apke hain kaun) तो आपको याद ही होगी. सूरज बड़जात्या ने फिल्म का निर्देशन किया था और फिल्म के मुख्य सितारे थे माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और सलमान खान (Salman Khan). इनके अलावा भी फिल्म में कई जाने पहचाने चेहरे नजर आए थे. इनमें रेणुका शहाणे (Renuka Shahane), हिमानी शिवपुरी, आलोक नाथ, रीमा लागू और अनुपम खेर भी शामिल हैं.
फिल्म में रेणुका शहाणे ने माधुरी की बड़ी बहन का रोल प्ले किया था. दोनों पर एक बेहतरीन गाना 'लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के' फिल्माया गया था. जो आज भी खूब गाया बजाया जाता है.
सालों बाद फिर से मिली दोनों अभिनेत्रियां
इस फिल्म के सालों बाद माधुरी और रेणुका शहाणे की फिर से मुलाकात हुई तो दोनों इसी गाने पर डांस करती नजर आई थीं. इन दिनों दोनों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे काफी बार देखा जा चुका है. दोनों उसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में गाना भी वहीं बज रहा है और दोनों शूटिंग की यादों में खो गई हैं. इस वीडियो में माधुरी तो वैसी ही नजर आ रही हैं लेकिन रेणुका काफी बदली-बदली लग रही हैं.
सलमान, माधुरी और रेणुका पर फिल्माया गया था सॉन्ग
सॉन्ग में माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाणे के साथ-साथ सलमान खान भी थे और इस गाने के बाद ही फिल्म पूरी तरह से अलग मोड़ ले लेती है क्योंकि इसी गाने के तुरंत बाद हो जाती है रेणुका शहाणे की मौत.
फिल्म फैमिली ड्रामा थी जो उस वक्त सुपरहिट रही थी. आज भी इस फिल्म के गाने, किरदार, कहानी जबरदस्त हिट मानी जाती है और ये पूरी तरह से परिवार के साथ बैठकर देखने वाली फिल्म है. जो आज के दौर में बेहद कम बनती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)