शाहरुख़ खान आज 55 साल के हो चुके हैं. शाहरुख़ ने इस दौरान कई एक्ट्रेस के साथ काम किया इनमें से आज कुछ हिट हैं तो कई ऐसी हैं जिन्हें लोग अब भूल चुके हैं. किंग खान के बर्थडे पर आइए नज़र डालते हैं शाहरुख़ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी ऐसी ही एक्ट्रेस पर और जानते हैं आज उनमें से कौन कहां हैं…
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ खान के साथ, साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. यह फिल्म दीपिका के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई और उनका करियर चल निकला और आज उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं.
अनुष्का शर्मा
दीपिका की ही तरह अनुष्का ने भी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी और शाहरुख़ - अनुष्का की जोड़ी भी दर्शकों को बहुत पसंद आई. आज अनुष्का भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं.
प्रीति जिंटा
‘लिरिल गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रीती जिंटा ने भी बॉलीवुड में शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘दिल से’ से एंट्री ली थी. ‘दिल से’ में प्रीती का एक कैमियो रोल था. आपको बता दें कि बॉलीवुड में प्रीती का करियर भी शानदार रहा और फिलहाल वह एक आईपीएल टीम की मालकिन हैं.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड सहित शाहरुख़ खान की सबसे यादगार फिल्मों से एक ‘बाज़ीगर’ से शिल्पा शेट्टी ने फिल्मों में डेब्यू किया था. शाहरुख़ खान की दमदार एक्टिंग की वजह से यह फिल्म बॉक्स सुपरहिट थी. इस फिल्म में भले ही शिल्पा का रोल छोटा था लेकिन उनका करियर बॉलीवुड में उतना ही बड़ा साबित हुआ.
महिमा चौधरी
एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने फिल्म ‘परदेस’ से शाहरुख़ खान के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली थी. हालांकि, महिमा दर्शकों पर अपनी एक्टिंग से कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ पाईं और धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
सुचित्रा कृष्णमूर्ति
शाहरुख़ खान के साथ बॉलीवुड में एंट्री लेने के बावजूद सुचित्रा कृष्णमूर्ति का करियर भी कुछ ख़ास परवान नहीं चढ़ा सका था. सुचित्रा ने फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.आपको बता दें कि 1999 में शेखर कपूर से शादी करने के बाद से ही सुचित्रा इंडस्ट्री से दूर हैं.
ऋषिता भट्ट
साल 2001 में आई फिल्म ‘अशोका’ से ऋषिता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म शाहरुख़ खान के साथ होने के बावजूद ऋषिता बॉलीवुड में कोई ख़ास जलवा नहीं दिखा पाईं.