रातों-रात गायब हो गई थी फिल्म Veerana की खूबसूरत 'भूतनी', कहां हैं आज?
फिल्म 'वीराना' (Veerana) में भूतनी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस जैस्मीन धुन्ना (Jasmine Dhunna) ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, इसी फिल्म के बाद जैस्मीन को अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी.
![रातों-रात गायब हो गई थी फिल्म Veerana की खूबसूरत 'भूतनी', कहां हैं आज? Where is actress Jasmine dhunna who acted in superhit film veerana रातों-रात गायब हो गई थी फिल्म Veerana की खूबसूरत 'भूतनी', कहां हैं आज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/248c2077c6e48d4ec6037e289c4b1b86_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डायरेक्टर एन डी कोठारी ने साल 1979 में विनोद खन्ना के साथ एक फिल्म बनाई. जिसका नाम था 'सरकारी मेहमान'. इस फिल्म में उन्होंने एक नई लड़की जैस्मीन धुन्ना (Jasmine Dhunna) को ब्रेक दिया. ये फिल्म कब आई और कब गई किसी को पता नहीं चला. इसके बाद जैस्मीन की दूसरी फिल्म रिलीज हुई 'तलाक', जिसमें उनके साथ शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने मुख्य भूमिका निभाई थी लेकिन इस फिल्म से भी जैस्मीन के करियर को कोई फायदा नहीं पहुंचा क्योंकि इन दोनों ही फिल्मों में उनका सीधा-साधा किरदार था. जिसकी वजह से किसी ने भी उन्हें नोटिस नहीं किया.
दो फिल्मों के बाद जैस्मीन को समझ में आया कि फिल्मों में धाक जमानी है तो ग्लैमरस किरदार निभाने होंगे. इसके बाद जैस्मीन ने रामसे ब्रदर्स की फिल्म 'वीराना' (Veerana) साइन कर ली. अपनी पहचान बनाने के चक्कर में जैस्मीन ने इस फिल्म के लिए कई बोल्ड सीन शूट कर डाले. फिर चाहे वो बैडरूम सीन हों या बाथरूम. जहां-जहां जैस्मीन को बोला गया उन्होंने बिना हिचकिचाए बोल्ड सीन दिए. जब फिल्म रिलीज हुई तो हर तरफ हंगामा हो गया. बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात होने लगी. अपने खूबसूरत चेहरे और हॉट बॉडी की वजह से जैस्मीन धुन्ना हर तरफ छा गईं. इतना ही नहीं, फिल्म 'वीराना' के बाद जैस्मीन को हिंदी सिनेमा की 'सबसे खूबसूरत भूतनी' का टाइटल भी मिल गया था.
यह भी पढ़ेंः कैसे और कहां हुई थी Dharmendra और Hema Malini की पहली मुलाकात? ऐसे टूटी Jeetendra से उनकी शादी?
इसके बाद जैस्मीन को एक के बाद एक कई फिल्में मिलने लगी वो रातों-रात स्टार बन गईं. फिर एक दिन जैस्मीन की खूबसूरती के एक दीवाने ने उन्हें फोन किया जिसके बाद वो इतना डर गई कि उन्होंने घर से निकलना ही बंद कर दिया. ये फोन अंडरवर्ल्ड डॉन का था, जिसे उस जमाने में सब जानते थे. वो डॉन जैस्मीन का इतना दीवाना था कि उसे पाने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार था. उसके डर से जैस्मीन ने रातों रात भारत छोड़ दिया और अमेरिका चली गईं. वहां जैस्मीन गुमनामी की जिंदगी गुजारने पर मजबूर हो गईं.
यह भी पढ़ेंः Priyanka Chopra से पूछा गया था समलैंगिकता पर सवाल, एक्ट्रेस ने दिया था चौंकाने वाला जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)