Salman Khan की चांदनी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर विदेश में करती हैं ये काम, जानें कौन है ये चांदनी...
फिल्म की सफलता के बावजूद चांदनी ने मुश्किल से कोई फिल्म की और साल 1996 में अपनी फिल्म के बाद वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई.
![Salman Khan की चांदनी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर विदेश में करती हैं ये काम, जानें कौन है ये चांदनी... Where is actress salman khan starrer actress chandni Salman Khan की चांदनी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर विदेश में करती हैं ये काम, जानें कौन है ये चांदनी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/6f0ece8df4b33d8260cf63c778845b42_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने लंबे करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. इनमें भाग्यश्री, नगमा, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और कई एक्ट्रेस शामिल हैं. जहां कई डीवाज़ ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. वहीं सलमान खान के साथ दिखाई देने वाली कुछ अभिनेत्रियां फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं चांदनी जिन्हें फिल्म 'सनम बेवफा' में सलमान खान के अपोजिट देखा गया था. करीब 30 साल पहले रिलीज हुई सलमान की साल 1991 में फिल्म 'सनम बेवफा' सुपरहिट रही थी. लेकिन फिल्म की सफलता के बावजूद चांदनी जिनका असली नाम नवोदिता शर्मा है. उन्होंने शायद ही कोई फिल्म की हो और 1996 में अपनी आखिरी फिल्म रिलीज 'हकार' के बाद फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई. चांदनी ने भी सुपरस्टार सलमान खान के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वह कॉलेज में थी, तब उन्होंने फिल्म 'सनम बेफवा' के लिए फीमेल लीड कास्ट करने का एक विज्ञापन देखा. उसने फॉर्म भरा और बाद में फिल्म में सलमान की अभिनेत्री के रूप में चुनी गई.
सलमान खान की ये फिल्म 'सनम बेवफा' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थीं. चांदनी ने उसके बाद एक जो फिल्म में काम किया, लेकिन वो सफलता हाथ नहीं लगी. अपने असफल कार्यकाल के बाद चांदनी ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया. चांदनी की आखिरी फिल्म 'हाकार' थी. 1994 में चांदनी ने यूएस बेस्ड सतीश शर्मा से शादी की और बाद में अमेरिका के फ्लोरिडा चली गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांदनी की दो बेटियां करिश्मा और करीना हैं, जिनका नाम उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान के नाम पर रखा है. अमेरिका जाने के बाद चांदनी उर्फ नवोदिता शर्मा ने डांस के माध्यम से संस्कृति और विरासत से जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए अपना एक स्टूडियो खोला. वो वहां पर लोगों को डांस सिखाती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)