बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना  से लेकर ट्विंकल खन्ना तक, बॉलीवुड के खन्ना परिवार ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. लेकिन राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी और ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना लाइमलाइट से हमेशा दूर रही है. रिंकी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं. 


रिंकी खन्ना ने फिल्म प्यार में कभी-कभी से डेब्यू किया. ये फिल्म 1999 में आई थी. इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले. एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2004 मेंआई फिल्म चमेली में दिखाई दी थीं और इसके बाद उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया.


लंदन में रहती हैं रिंकी खन्ना 


रिंकी खन्ना ने साल 2003 में समीर सरन से शादी की थी.  वह एक बिजनेसमैन हैं. रिपोर्टों के मुताबिक,  रिंकी खन्ना अपने पति और बेटी नाओमिका के साथ लंदन, यूनाइटेड किंगडम में शिफ्ट हो गईं. शादी के कुछ सालों बाद, उनका एक बेटा भी हुआ. रिंकी खन्ना मीडिया और सोशल मीडिया दोनों से दूर  हैं. वह कभी-कभी अपनी मां, डिंपल कपाड़िया और बहन, ट्विंकल खन्ना के साथ सार्वजनिक रूप से दिखाई देती हैं.




रिंकी की बेटी की फिल्म


हाल ही में, ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन को समर्पित एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्टर में नाओमिका की आने वाली शॉर्ट फिल्म की एक तस्वीर थी. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देते हुए कहा, "अच्छा किया नाओमिका! इन यंग लड़कियों पर गर्व है जिन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है कि आज एक टीनएजर होना वास्तव में कैसा है!"ट्विंकल और डिंपल कपाड़िया को अक्सर शहर में नाओमिका के साथ घूमते देखा जाता है. 






रिंकी खन्ना की फिल्में
रिंकी खन्ना ने 1999 में 'प्यार में कभी कभी' से डेब्यू किया था. बाद में, उन्हें 2000 की 'जिस देश में गंगा रहता है' में गोविंदा और सोनाली बेंद्रे के साथ देखा गया. रिंकी खन्ना तुषार कपूर की पहली फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' का भी हिस्सा थीं. फिल्म में करीना कपूर भी थी.'


रिंकी खन्ना तमिल फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. उन्होंने साल 2001 में एक तमिल फिल्म 'मजुनू' में  काम किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. रिंकी खन्ना की कुछ अन्य फिल्मों में 'ये है जलवा', 'प्राण जाए पर शान ना जाए','झंकार बीट्स' और 'चमेली' शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें-


Priyanka Chopra ने Dilip Kumar को किया याद, बोलीं- यूसुफ साहब ने ज़िन्दगी सर उठा के जी है


Dilip Kumar के निधन पर PM Modi ने Saira Banu को किया फोन, कही ये बात