Ardh Movie : भारत के सबसे बड़े घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म और एक अरब भारतीयों के स्टोरीटेलर ZEE5 ने आज एक एक्सक्लूसिव AVOD डायरेक्ट-टू-डिजिटल और फ्री-टू-स्ट्रीम मूवी टाइटल, 'अर्ध' की घोषणा की है. राजपाल यादव, रुबीना दिलैक, हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा स्टारर अर्ध एक ZEE5 एक्सक्लूसिव फिल्म है जिसका प्रीमियर 10 जून को होगा. इस फिल्म को पल म्यूजिक एंड फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं पलाश मुच्छल ने इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म के साथ रुबीना दिलैक ने फिल्मों में अपनी शुरुआत की है तो वहीं दूसरी तरफ राजपाल यादव को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में फिल्म में पेश किया गया है.


जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है, यह कहानी शोकेस करती है कि कैसे एक छोटे शहर का लड़का, शिवा (राजपाल यादव) एक महान थिएटर एक्टर होने के बावजूद सपनों के शहर मुंबई में एक एक्टर बनने के लिए संघर्ष करता है. ऐसे में अब शहर में रहने, खाने और कमाने के लिए, वह अपनी पत्नी (रुबीना दिलैक) की मदद से एक ट्रांसजेंडर (पार्वती) होने का दिखावा करता है और लोकल ट्रेनों और मुंबई के सिग्नल्स पर पैसे मांगता है. यह ड्रीम सिटी में एक सपने देखने वाले की कहानी है जो  यह पता लगाने के लिए आगे बढ़ता है कि क्या वह अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब हो पाएगा, या उसके सपने मुंबई के इस तेज-तर्रार जिंदगी के बीच कुचल दिए जाते हैं.


इस फिल्म का वॉयस-ओवर लोकप्रिय और दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने किया है और गानों को सोनू निगम, अरमान मलिक, पलक मुच्छल, रेखा भारद्वाज, रुबीना दिलैक, दिव्या कुमार, पैरी जी और अमित मिश्रा द्वारा गाया गया हैं. इस फिल्म में कुल 6 गानें है जिसे फिल्म के लेखक और निर्देशक पलाश मुच्छल ने कंपोज किया हैं.


ज़ी5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा, 'भारत के बहुभाषी स्टोरीटेलर के रूप में, हम नए जमाने के स्टोरीटेलर्स के साथ साझेदारी करके एंटरटेनमेंट को शामिल करने को पूरा फोकस उस पर करने में गर्व महसूस करते हैं, जिनके पास बताने के लिए अलग अलग और एंटरटेनिंग कहानियां हैं. अर्ध एक अनोखी कहानी है जिसमें राजपाल यादव पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में हैं और रुबीना दिलैक की डेब्यू फिल्म है. कहानी सपनों के शहर में एक नया टर्न ले आती है और अर्ध के AVOD पर उपलब्ध होने के साथ, हमें विश्वास है कि यह फिल्म भारत और दुनिया भर के कई औऱ दर्शकों को पसंद आएगी.


पलाश मुच्छल ने कहा, 'अर्ध मुंबई में लगभग हर सपने देखने वाले की कहानी है और हमने फिल्म को जितना हो सका उतना रिएलिटी के करीब रखने की कोशिश की है. यह कुछ ऐसा है जिससे बहुत सारे लोग जुड़ेंगे क्योंकि यह लोगों की कहानी है.' राजपाल यादव ने कहा, 'अर्ध उन लोगों की कहानी है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात संघर्ष करते हैं. शिव और पार्वती उन सर्वाइवर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमारे देश में ऐसे लाखों शिव और पार्वती हैं जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. तो, यह उनकी कहानी है, और मैं इसे बताते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'


रुबीना दिलैक ने कहा, 'मेरे डेब्यू प्रोजेक्ट के रूप में, मैं इस जर्नी के दौरान आने वाले अनुभव और लर्निंग के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मैंने एक खाली स्लेट के साथ कदम रखा है, और मैं पलाश जैसे दूरदर्शी और राजपाल सर जैसे प्रतिभाशाली सह-कलाकार के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करने के साथ सुरक्षित महसूस कर रही हूं.'  आपको बता दें कि ये फिल्म 10 जून से एक्सक्लूसिवली  ZEE5 पर फ्री स्ट्रीम होगी.

India at Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- यहां Box Office नहीं सिर्फ सिनेमा की होती है बात