कहां, कब और कैसे शुरु हुई थी कश्मीरा शाह-कृष्णा अभिषेक की लव स्टोरी, इस साल हुआ था पहले पति से तलाक
कश्मीरा आज अपना 49वां जन्मदिन फैमली के साथ मना रही हैं. कश्मीरा अपने दशक की जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं.
![कहां, कब और कैसे शुरु हुई थी कश्मीरा शाह-कृष्णा अभिषेक की लव स्टोरी, इस साल हुआ था पहले पति से तलाक Where, when and how Kashmira Shah started Krishna Abhishek love story, this year divorce from first husband कहां, कब और कैसे शुरु हुई थी कश्मीरा शाह-कृष्णा अभिषेक की लव स्टोरी, इस साल हुआ था पहले पति से तलाक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02232617/kash.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते दिखाई देते हैं. दोनों की फोटो और वीडियो में काफी अच्छी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देखने को मिलती है. आज कश्मीरा अपने परिवार के साथ 49वां जन्मदिन मना रही हैं. क्या आपको पता है दोनों की लव स्टोरी कब, कैसे और कहां से शुरु हुई थी. वहीं दोनों ने कब हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के लिए होने का फैसला लिया था.
View this post on Instagram
कश्मीरा ने साल 2001 फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से शादी कर ली थी. दोनों की शादी काफी अच्छी चल रही थी. लेकिन 6 साल के बाद यानी की साल 2007 में दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी थी और दोनों को समझ आ गया कि उनका साथ रहना मुश्किल है फिर उसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद कश्मीरा ने फिर से फिल्मों में काम करने का फैसला लिया. इसी बीच इत्तेफाक़ से कश्मीरा की मुलाकात कृष्णा अभिषेक से हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कश्मीरा और कृष्णा की पहली मुलाकात जयपुर में फिल्मी सेट पर हुई थी. उस फिल्म का नाम पप्पू पास हो गया था.
View this post on Instagram
कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में मिले थे और फिर उसके बाद एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों को पहली ही मुलाकात में प्यार हो गया था. कृष्णा ने कश्मीरा को मैरिड लाइफ से बाहर निकलने के लिए काफी मदद की और साथ भी दिया. यही वो समय था जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. कुछ सालों के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और साल 2012 में दोनों ने सात फेरे लिए. वर्क फ्रंट की बात करें तो कश्मीरा बिग बॉस सीजन 14 में दिखने वाली हैं. आपको बता दें, कश्मीरा बिग बॉस सीजन 1 का हिस्सा थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)