बॉलीवुड के शहंशाह, बादशाह व खिलाड़ी में से किसका है सबसे महंगा घर, करोड़ों में बंगले की कीमत
बॉलीवुड के सुपरस्टार पूरे ठाठ बाट से ज़िंदगी जी रहे हैं. इनके घरों की बात करें तो ये किसी आलीशान महल से कम नहीं होते. आज हम उन्हीं बॉलीवुड सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बंगले की कीमत करोड़ों में है
![बॉलीवुड के शहंशाह, बादशाह व खिलाड़ी में से किसका है सबसे महंगा घर, करोड़ों में बंगले की कीमत Who among the most expensive houses of Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan and Akshay Kumar बॉलीवुड के शहंशाह, बादशाह व खिलाड़ी में से किसका है सबसे महंगा घर, करोड़ों में बंगले की कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2015/12/12122756/forbes-list-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के सुपरस्टार करोड़ों में खेलते हैं. यही कारण है कि पूरे ठाठ बाट से ज़िंदगी जी रहे हैं. इनके घरों की बात करें तो ये किसी आलीशान महल से कम नहीं होते. आज हम उन्हीं बॉलीवुड सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बंगले की कीमत करोड़ों में है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे महंगा घर आखिर किसका है.
बॉलीवुड सुपरस्टार के सबसे महंगे घर
अमिताभ बच्चन
बिग बी के पास 2 बंगले हैं- जलसा और प्रतीक्षा. कहा जाता है कि ये जलसा में ही रहते हैं जिसकी कीमत है 160 करोड़ रूपए. वहीं जलसा से पहले इन्होंने प्रतीक्षा नाम का बंगला खरीदा था जिसकी कीमत 80 करोड रूपए बताई जाती है.
शाहरुख खान
शाहरुख खान के बंगले का नाम है मन्नत जो वाकई महल के समान ही है. कहते हैं इसकी कीमत 200 करोड़ रूपए है. इसी बंगले में शाहरुख पत्नी गौरी व अपने बच्चों के साथ कई सालों से रह रहे हैं. ये घर शाहरुख के काफी करीब है. मुंबई जाने वाला हर शख्स शाहरुख के इस बंगले को देखना नहीं भूलता.
अक्षय कुमार
इन्हें यूं ही खिलाड़ी नहीं कहते हैं. साल में कम से कम 5-6 फिल्में कर लेते हैं. जिनसे खूब कमाई होती है. इनका जुहू में बेहद ही सुंदर समुद्र किनारे घर है जिसकी कीमत बताई जाती है 80 करोड़ रूपए. जिसका इंटीरियर खुद ट्विंकल खन्ना ने खुद डिज़ाइन किया है.
आमिर खान
View this post on Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बांद्रा के बेला विजटा अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं जो पांच हजार स्क्वॉयर फीट का है. इसकी कीमत तकरीबन 60 करोड़ रूपए बताई जाती है.
सलमान खान
ये सब जानते हैं कि सालों से सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने भरे पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं. ये घर सलमान के काफी करीब है और ये बात खुद सलमान ने इंटरव्यू में कही थी. सलमान करीब 40 सालों से इस घर में हैं मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 60 करोड़ रूपए बताई जाती है.
तो मीडिया में इन सुपरस्टार के घरों की कुछ यही कीमत बताई जाती है. जिससे साफ है कि शाहरुख खान सबसे महंगे व आलीशान घर में ज़िंदगी बिता रहे हैं वाकई ये बादशाह ही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)