Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: इस वक्त बी-टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना  कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी को लेकर छाए हुए हैं. खबरों के मुताबिक, ये कपल इसी दिसंबर राजस्थान में रॉयल वेडिंग करने वाले हैं. अब बी टाउन में एक और खबर चल रही है. सुनने में आ रहा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की गेस्ट लिस्ट में शामिल होने वाले लोगों का नाम भी सामने आ चुका है. अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखने वाली कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में जो लोग शामिल हो सकते हैं उनके नाम हैं- करण जौहर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिनी माथुर, रोहित शेट्टी, अली अब्बास जफर और न्यूली वेडेड वरुण धवन-नताशा दलाल.




रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने ही इंडस्ट्री के अपने दोस्त और मेंटर्स को बुलाने का मन बनाया है. जिसके लिए वो उन्हें दिसंबर 7 से 9 के आसपास तक फ्री रहने के लिए भी कह रहे हैं. खैर इस वक्त ये कपल अपनी सीक्रेट शादी की तैयारियों में जुटा है. सोर्सेज की मानें तो कपल की शादी बिल्कुल पंजाबी स्टाइल में होगी. जिसमें हल्दी, मेहंदी की रस्मों को पूरा किया जाएगा.






खबरों के मुताबिक, इन दोनों ने पिंक सिटी के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा, राजस्थान में रॉयल शादी करने का प्लान बनाया है. जल्द ही मैरिड कपल बनने जा रहे विक्की और कैट (Kat) ने वेन्यू की प्री-बुकिंग करवा ली है और अपने आउटफिट्स भी फाइनल कर लिए हैं. सुनने में तो ये भी आ रहा है कि जिस होटल में दोनों शादी रचाने जा रहे हैं, उसका एक रात का किराया 64 से 90 हजार रुपए है. इस होटल के सुइट में सर्कुलर पूल, टेरेस, आउटडोर शॉवर, पैंट्री के साथ बहुत सारी फेसिलिटीज मौजूद हैं. 






खैर दोनों ने अब तक अपनी शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन दिवाली वाले दिन कैटरीना ने अपने राखी भाई फिल्म मेकर कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर परिवार की उपस्थिति में गुपचुप तरीके से रोका कर लिया है. 


ये भी पढ़ें-


Sooryavanshi ही नहीं, Good News, Jolly LLB 2 जैसी कई फिल्मों ने Akshay Kumar की लगाई लॉटरी, 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई


Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी के कारण आखिर क्यों होने लगी है जयपुर के लोगों को परेशानी? जानें