इस फोटो में Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के बीच ये कौन आ गया!
रिद्धीमा कपूर और उनके परिवार के साथ रविवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने लंच किया था. इस दौरान की एक फोटो रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने रिद्धीमा कपूर और उनके परिवार के साथ रविवार को लंच किया. रणबीर की बहन रिद्धिमा ने इस दौरान लिया गया एक ग्रुप फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
रिद्धिमा ने लिखा, फैम जैम-संडे मिस्ड. रिद्धिमा ने यह लिखते हुए इस फोटो में नीतू सिंह, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट को टैग किया है.
इस पिक्चर में आलिया और रिद्धिमा ने ब्लैक टोप और ब्लू डेनिम में दिखाई दे रही हैं. रणबीर ने ब्लैक जैकेट में दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने एक ब्राउन कलर की कैप भी पहनी हुई है. वह काफी हद यहां अपनी फिल्म ‘बर्फी’ के लुक में दिखे.
View this post on Instagram
रणबीर ने एक हाथ आलिया के कंधे पर तो एक हाथ अपने बहनोई भरत साहनी के कंधे पर है. रणबीर की भतीजी सामरा भी इस फोटो में नजर आ रही हैं.
लेकिन फोटो में रिद्धिमा का डॉग भी है जो कि किसी तरह से रणबीर और आलिया के बीच में घुसकर कर फिट होनी की कोशिश करता नजर आ रहा है. नीतू फिलहाल अपनी कमबैक फिल्म जुग-जुग जियो की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं.
बता दें आलिया और रणबीर एक दूसरे को पिछले दो सालों से डेट कर रहे हैं. हाल ही में ये दोनों अपनी-अपनी फैमिली के साथ रणथम्भौर नेशनल पार्क भी गए थे.
यह भी पढ़ें:
Alia Bhatt की इस फोटो में फैंस ने ढूंढ ली Ranbir Kapoor की मौजूदगी, जानें कैसे