Who Is Kacha Badam Singer: 'पुष्पा' के डायलॉग्स और गानों के बाद अगर सोशल मीडिया पर इन दिनों कोई दूसरा गाना छाया हुआ है वो है 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam). जिसे देखो वो कच्चा बादाम पर डांस करता नज़र आ रहा है. आम लोगों पर तो इसका ख़ुमार छाया ही हुआ है उनके साथ-साथ सेलेब्स भी इस पर जमकर रील्स बना रहे हैं. अगर आप इंस्टाग्राम स्क्रॉल कर के देखेंगे तो आपको हर दूसरी या तीसरी रील में 'कच्चा बादाम' सुनाई दे जाएगा. अब इस गाने पर डांस तो सब कर रहे हैं लेकिन क्या किसी ने ग़ौर किया कि ये गाना आखिर है क्या? किस भाषा में है? ये अचानक आया कहां से? और इसे गाया किसने है? नहीं ना 'कच्चा बादाम' पर डांस में मशगूल आपने भी नहीं सोचा होगा कि इस गाने को आखिर गाया किसने है...तो चलिए हम आपको बता देते हैं. वैसे आपको जब इस गाने की बैकग्राउंड स्टोरी पता चलेगी तो थोड़ी हैरानी भी होगी.
दरअसल, 'कच्चा बादाम' असलियत में कोई गाना है ही नहीं और इसे गाने वाला कोई सिंगर नहीं बल्कि एक मूंगफली बेचने वाला है. जी हां, एक मूंगफली बेचने वाले ने 'कच्चा बादाम' इस तरह गुनगुनाया कि देखते ही देखते वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मूंगफली बेचने वाले का नाम है भुबन बादायकर. भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के एक गांव Kuraljuri के रहने वाले हैं. भुबन बादायकर इस तरह गाना गाते-गाते मूंगफली बेचते हैं. अब आप सोच रहे हों कि मूंगफली का बादाम से क्या कनेक्शन? तो हम बता दें कि मूंगफली को पश्चिम बंगाल में बादाम कहा जाता है. इसलिए भुबन कच्ची मूंगफली को कच्चा बादाम कहकर बेचते हैं.
खबरों की मानें तो भुबन बादायकर के तीन बच्चे हैं जिन्हें पालने के लिए वो गांव से दूर -दूर जाकर मूंगफली बेचते हैं और दिन में करीब 3-4kg मूंगफली बेचकर 200-250 रुपए कमा लेते हैं. लेकिन इस वीडियो के बाद से उनकी कमाई में थोड़ा इज़ाफा हुआ है. भुबन बादायकर 'कच्चा बादाम' के बाद इंटरनेट सेंशन बन गए हैं. कच्चा बादाम पर कई स्टार्स भी वीडियो बना चुके हैं.
ये भी पढे़ं : Upcoming Web Series and Movies: ये फिल्में और सीरीज़ फरवरी में बढ़ांएगी OTT का तापमान