किसान प्रदर्शन पर ट्वीट के बाद ट्रेंड हुईं पॉपस्टार रिहाना, जानिए कौन हैं
Rihanna Farmers Protest: हाल ही में आंदोलन के बीच जब राजधानी के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद करने का सरकार ने निर्णय लिया तो इस पर सवाल उठे. अब हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर रिहाना ने भी इस पर सवाल उठाए. उसके बाद से ही रिहाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
किसान बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन करीब 70 दिनों से जारी है. इस आंदोलन को बड़े सितारों से समर्थन मिल रहा है. हाल ही में आंदोलन के बीच जब राजधानी के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद करने का सरकार ने निर्णय लिया तो इस पर सवाल उठे. अब हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर रिहाना ने भी इस पर सवाल उठाए.
रिहाना ने मंगलवार को आंदोलन से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?'' रिहाना ने इसके साथ #FarmersProtest का इस्तेमाल किया.
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9Sa
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार रिहाना को लेकर चर्चा होती रही. रिहाना लगातार ट्रेंडिंग टॉपिक में भी बनी हुई हैं.
स्वरा भास्कर और कंगना रनौत सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कंगना ने तो गुस्से में रिहाना को बेवकूफ भी कह दिया. यहां पढ़ें कंगना का रिएक्शन
इसके बाद लगातार रिहाना सर्च में बनी हुई हैं. लोग ये भी सर्च कर रहे हैं कि आखिर ये हैं कौन जिनके ट्वीट के बाद बवाल मचा हुआ है. आपको बताते हैं कि रिहाना कौन हैं.
Who is Rihanna?
रिहाना हॉलीवुड की पॉप सिंगर हैं और एक्ट्रेस हैं. रिहाना के ट्विटर पर 100 मिलियन फॉलोवर्स हैं. ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में रिहाना 100 मिलियन फॉलोवर्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 'Don't stop the music', 'Love the way you lie', 'Umbrella' जैसे कई बड़े हिट्स दिए हैं.
रिहाना एक्ट्रेस भी हैं. वो हॉलीवुड फिल्म बैटलशिप और 'Ocean's 8' जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
32 साल की रिहाना का अपना फैशन ब्रांड भी है जिसका नाम Fenty है.
2019 में फोर्ब्स ने रिहाना को सबसे धनी म्यूजिशियन बताया था. फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना की कुल संपत्ति 600 मिलिनय डॉलर (4400 करोड़) है.
ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई ऐसा ट्वीट किया है. रिहाना ऐसे मुद्दों पर ट्वीट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने म्यांमार में सेना के कब्जे को लेकर भी ट्वीट किया था.
यह भी पढ़ें-
झोपड़पट्टी में रहने वाले निरहुआ के पास आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानिए क्या-क्या शौक रखते हैं
ड्रेस बनी जाह्नवी कपूर के लिए मुसीबत, शेयर की दिलचस्प तस्वीर