Vijayendra Prasad: RRR से लेकर 'बजरंगी भाईजान' तक... इन फिल्मों की कहानियां लिख चुके हैं विजेंद्र प्रसाद, राज्यसभा के लिए हुए नामित
Who Is K.V Vijayendra Prasad मशहूर इंडियन फिल्म स्क्रिप्ट राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद (Kv Vijayendra Prasad) का नाम राज्यसभा के लिए चुना गया है. यहां पढ़िए उनकी उपलब्धियों के बारे में ...
Vijayendra Prasad Filmography: राज्यसभा के लिए अलग-अलग क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों को नामित किया गया है. इस लिस्ट में अंतर्राष्ट्रीय एथलीट पीटी ऊषा के साथ ही इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और केवी. विजयेंद्र प्रसाद का नाम भी शामिल है. आज हम आपको वी. विजयेंद्र प्रसाद (Kv Vijayendra Prasad) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि जल्द ही राज्यसभा के मेंबर बनने जा रहे हैं. केवी विजयेंद्र प्रसाद ( Who is Kv Vijayendra Prasad) का नाम फिल्म जगत से जुड़ा हुआ है.
केवी विजयेंद्र प्रसाद हिंदी सिनेमा के महान राइटर्स में से एक हैं. केवी विजयेंद्र प्रसाद मशहूर साउथ फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता हैं. इसके अलावा विजययेंद्र का सुपरहिट फिल्मों की कहानियां भी लिख चुके हैं. इतना ही नहीं इनके द्वारा लिखी गई फिल्मों का फितूर आज भी लोगों के बीच बरकरार है.
इन सुपरहिट फिल्मों की लिख चुके हैं कहानी
केवी विजयेंद्र प्रसाद न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए भी कहानी लिख चुके हैं. हाल ही में पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म RRR की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है. इसके अलावा विदयेंद्र ने 'बाहुबली-द बिगनिंग' और 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्मों की कहानी भी लिखी है. यही वजह है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का बाहुबली भी कहा जाता है.
बॉलीवुड को भी दी हिट फिल्में
केवी विजयेंद्र प्रसाद सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी, जिसकी दिल छू लेने वाली कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था. सिर्फ सलमान ही नहीं विजयेंद्र कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' और 'थलाइवी', अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' की कहानी भी लिख चुके हैं. इसके अलावा हिंदी टीवी शो की स्क्रिप्टिंग भी कर चुके हैं. केवी विजयेंद्र प्रसाद ने 2011 में तेलुगू फिल्म Rajanna डायरेक्ट की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म का नंदी अवॉर्ड मिला था.