नई दिल्ली: टीवी से लेकर फिल्म और डिजिटल प्लेटफॉर्म की क्वीन के रूप में मशहूर, एकता कपूर साल 2019 में सभी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए सबसे बेहतरीन कंटेंट पेश करने में व्यस्त रहीं है. अपने फैंस को एक और सरप्राइज देते हुए एकता कपूर ने बोल्ड और कंटेंट से भरपूर ‘रागिनी एमएमएस सीज़न 2’ के निर्माण में लगने वाली मेहनत से पर्दा उठाया है. जहां एक तरफ एकता इस रहस्य से पर्दा उठा रही हैं वही हम ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर ये #HelloJi कौन है!


वेब सीरीज 'इनसाइड एज-2' से कुछ इस तरह जुड़े दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग


अपने सोशल मीडिया पर एकता ने सीधे ऑफिस कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी टीम के साथ नज़र आ रहीं हैं. वीडियो में शो पर काम कर रही पूरी टीम इस जुगत में लगी है कि कैसे शो में ‘चमक धमक और नमक’ का तड़का लगाया जाए. लेकिन जब सब लोग इसे करने में असफल होते हैं तो एकता कपूर फोन निकालती हैं और कहती हैं कि वो उसे फोन लगा रहीं हैं, जो शो में चमक नमक धमक तीनों चीज़ों को शामिल कर सकता है. इसके बाद एकता कहती हैं ‘हेलो जी’.






अब इस बात का खुलासा कल होगा कि ये तीनों चीज़े शो में ऐड करने के लिए कौन आ रहा है. खैर, रहस्य अभी जारी है, लेकिन अब हमें इतना तो पता लगा गया हैं कि शो के निर्माण में कितनी मेहनत लगती है!


बिग बॉस की कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी ने फिल्मों में वापसी करने का लिया फैसला, इन फिल्मों में आएंगी नजर


आपको बता दें कि एकता जिन्होंने हाल ही में 'ओटीटी दिसरप्टर ऑफ द ईयर' के लिए पुरस्कार जीता है, वह इन दिनों ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ के नए सीजन में चमक धमक नमक' जोड़ने में व्यस्त हैं.


हाल ही में, एकता कपूर ने अपनी आगामी फ़िल्म "केटीना" में दिशा पाटनी के साथ सहयोग की घोषणा की है. यही नहीं, एकता ने 'केटीना' से दिशा पाटनी का एक एक्सक्लूसिव लुक भी शेयर किया था, जिसने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है.


एकता कपूर ने हाल ही में बालाजी प्रोडक्शन के 25 साल पूरे किए हैं और ये उनके लिए गर्व एवं जश्न का पल  था क्योंकि ऑल्ट बालाजी जो कि बालाजी टेलीफिल्म्स का एक डिवीजन है, उसके 20 मिलियन पेड सब्सक्राइबर हो गए है.