क्यों कैमरा के सामने आना पसंद नहीं करते Aditya Chopra? पत्नी Rani Mukherji ने किया था ये खुलासा
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने यह भी बताया था कि आदित्य चोपड़ा ना सिर्फ कैमरा के सामने आने से डरते हैं बल्कि उन्हें तस्वीरें खिंचवाने में भी हिचक होती है.
![क्यों कैमरा के सामने आना पसंद नहीं करते Aditya Chopra? पत्नी Rani Mukherji ने किया था ये खुलासा why aditya chopra is camera shy, wife rani mukherji reveals the secret क्यों कैमरा के सामने आना पसंद नहीं करते Aditya Chopra? पत्नी Rani Mukherji ने किया था ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/d759e0fbb5431a2dbf576ef4329f57cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) की शादी फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से 21 अप्रैल 2014 को हुई थी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको रानी और आदित्य की पहली मुलाकात से लेकर यह भी बताएंगे कि आदित्य कैमरा के सामने क्यों नहीं आते हैं.
आदित्य और रानी की पहली मुलाकात फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ के सेट्स पर हुई थी. रानी के अनुसार, ‘आदित्य ने मुझसे कहा कि अब तक तुमने जैसी फिल्मों में काम किया है उसके चलते मुझ पर प्रेशर है कि मैं तुम्हें यशराज बैनर की फिल्मों में ना लूं, लोगों को लगता है कि तुम इसके लायक नहीं हो’.
रानी के अनुसार, ‘यह कहने के बावजूद आदित्य ने मुझपर भरोसा दिखाते हुए मेरे टैलेंट को मौका दिया था.’ एक्ट्रेस के अनुसार वो और उनकी मां हमेशा ही साफ़ और स्पष्ट बात करना पसंद करतीं हैं ऐसे में उन्हें आदित्य की कही ये बात अच्छी लगी क्योंकि वो उन्होंने सीधे उनसे ही, आमने सामने कहीं थी.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने यह भी बताया था कि आदित्य चोपड़ा ना सिर्फ कैमरा के सामने आने से डरते हैं बल्कि उन्हें तस्वीरें खिंचवाने में भी हिचक होती है. रानी मुखर्जी कहती हैं, ‘शादी के बाद एक बार आदित्य ने कहा कि जब मुझे तुमसे प्यार हुआ तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैं एक एक्ट्रेस के प्यार में हूं, अब लोग तुम्हारी फोटो के साथ मेरी फोटो भी दिखाएंगे’. आपको बता दें कि आदित्य कैमरा शाय हैं और उनकी बेहद कम तस्वीरें ही इंटरनेट पर मौजूद हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)