क्यों आदित्य नारायण नेहा कक्कड़ की शादी में नहीं होंगे शामिल, बताई ये वजह
आदित्य नारायण, सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी में शामिल नहीं होंगे. नेहा कक्कड़ की शादी में शिरकत करने के सवाल पर आदित्य नारायण ने क्या जवाब दिया है आइए जानते हैं.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) अपनी शादी (Marriage) को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इतना ही नहीं नेहा कक्कड़ अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं आदित्य नारायण नेहा कक्कड़ की शादी में शामिल नहीं होंगे. एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य नारायण ने कहा कि वह इस बात लेकर श्योर नहीं हैं कि वो नेहा कक्कड़ की शादी में शामिल होंगे या नहीं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ‘मुझे शिरकत करके खुशी होगी, लेकिन शादी दिल्ली में होने वाली है. मुझे कंधे पर गंभीर चोट लगी है और मैं अभी इस बात लेकर श्योर नहीं हूं कि शामिल हो पाऊंगा, लेकिन म्यूजिक रिएलिटी शो से विशाल सर, हिमेश रेशमिया सभी शादी में शिरकत करेंगे.’
View this post on Instagram
आदित्य नारायण ने आगे कहा कि, ‘नेहा मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. मैं रोहन को तब से जानता हूं, जब वह सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के सेंकेंड रनरअप बने थे. जिसे मैंने साल 2018 में होस्ट किया था. मैं खुश हूं कि मेरे दो अच्छे दोस्त शादी करने जा रहा हैं.’
सूत्रों के मुताबिक 26 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ शादी करने जा रही हैं. हर कोई नेहा को दुल्हनियां बनते देखने के लिए बेताब है. जी हां, सूत्रों के मुताबिक नेहा और रोहनप्रीत 26 तारीख को दिल्ली में शादी करने वाले हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर एक दूसरे के लिए प्यार का इज़हार किया था. इसके साथ ही 21 अक्टूबर को दोनों का एक गाना भी रिलीज़ होने वाला है. जिसका टाइटल ‘नेहू दा व्याह’ है। इस गाने के बोल और कम्पोज़िशन नेहा कक्कड़ ने ही तैयार किए हैं.