एक्ट्रेस मधुबाला(Madhubala)और किशोर कुमार(Kishore Kumar) ने साथ-साथ कई हिट फिल्मों में काम किया था. ख़बरों की मानें तो इनमें ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘हाफ टिकट’ जैसी फ़िल्में शामिल थीं. कहते हैं इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और साल 1960 में इन्होंने शादी कर ली थी. ख़बरों की मानें तो शादी के बाद से ही मधुबाला की तबियत खराब रहने लगी थी.
ऐसे में किशोर दा उन्हें लंदन दिखाने के लिए ले गए. यहां हुई जांच में पता चला कि मधुबाला के दिल में छेद है और वो महज कुछ साल ही और जियेंगी. कहते हैं इसके बाद भारत वापस लौटते ही किशोर दा ने मधुबाला को कार्टर रोड स्थित एक घर में शिफ्ट कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किशोर कुमार महीनों में एक काद बार उन्हें देखने आते थे. किशोर कुमार का तर्क था उन्हें देख मधुबाला और भावुक हो जाएंगी जो उनके दिल के लिए अच्छा नहीं होगा. वहीं, अपनी व्यस्त दिनचर्या के चलते भी किशोर कुमार, मधुबाला का ध्यान रखने में अपनी असमर्थता जता चुके थे.ऐसे में कहते हैं कि मधुबाला का अंतिम समय अकेले में बेहद मुश्किलों से कटा और 23 फरवरी 1969 को वो इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गईं.