हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक जिन्हें किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता था, उनका नाम था यश चोपड़ा, जिनकी फिल्मों ने लोगों को रोमांस करना सिखाया. यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की बेहतरीन कहानी और लाजवाब कास्टिंग दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई. इस फिल्म में अमिताभ, जया और रेखा के लव ट्राइएंगल को हर किसी ने उनकी असल जिंदगी से जोड़ दिया था. फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि आज भी फिल्मी गलियारों में इसकी चर्चा अक्सर होती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बेहतरीन फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रिश्तों में दरार आ गई.



'सिलसिला' के लव-ट्राइएंगल के मार्डन कॉन्सेप्ट को हज़म नहीं कर पाए थे दर्शक 


ये तो हम सभी जानते हैं कि यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ को उसकी कास्टिंग की वजह से रिलीज से पहले ही एक बड़ी फिल्म के रूप में देखा जाने लगा था. एक तो फिल्म में ऐसे कलाकार और यश चोपड़ा का डायरेक्शन, ऐसे में फिल्म का बजट तो ऊपर होना ही था. इस फिल्म के लिए दर्शकों के बीच इतना माहौल बन चुका था कि हर किसी को उम्मीद थी कि ये फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त कलेक्शन करेगी. उस दौर में लव ट्राइएंगल के मार्डन कॉन्सेप्ट को हज़म करना हर किसी के बस की बात नहीं थी. लोगों को लगा कि ये फिल्म जया, अमिताभ और रेखा की असल जिंदगी पर आधारित है, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इन अफवाहों पर जल्दी ही पूर्ण विराम लगा दिया था, जिसका नतीजा ये लिकला कि फिल्म रिलीज हुई और दर्शक इस फिल्म के इतने मॉर्डन कॉन्सेप्ट को हजम नहीं कर पाए और जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी वैसा कुछ भी नहीं हुआ.



'सिलसिला' के फ्लॉप होने आई थी अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा के रिश्ते में आई थी दरार


जब फिल्म टिकट खिड़की पर टिक नहीं पाई तो इसका असर अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा के रिश्ते पर पड़ा. यश ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ के बारे में बात करते हुए कह दिया था कि- 'अमिताभ अपने काम को लेकर ईमानदार नहीं हैं.' यश चोपड़ा की इस बात पर अमिताभ ने भी करारा जवाब दिया और कहा कि- 'यश चोपड़ा अगर इतने ही प्रोफेशनल थे तो उन्होंने परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल को इस फिल्म से निकालने की खबर दूसरों के द्वारा क्यों भिजवाई थी, उस वक्त उनका प्रोफेशनलिज़्म कहां चला गया था.' वो वक्त था जिसके बाद यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया था.. हां उनके प्रोडक्शन हाऊस यशराज फिल्म्स के तहत बनी फिल्म ‘मोहब्बतें’ में लगभग 19 साल बाद काम किया था, लेकिन इस फिल्म को भी यश चोपड़ा ने नहीं बल्कि उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने बनाया था.


यहां पढ़ें


क्या कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हो गई है सुलह? यहां जानें पूरी बात


'KGF Chapter 2' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल नहीं रिलीज हो पाएगी फिल्म