पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ से लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आखिरी रिलीज ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ तक कोई भी फिल्म उठाकर देख लीजिए आपको केवल धमाकेदार, सुपरहिट और अनूठी लाजवाब फिल्मों का अंबार मिलता है. यही कारण है कि इंडस्ट्री में आयुष्मान की अपनी एक अलग पहचान है. उनकी अलग जोनर की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में इस बात पर कौन यकीन कर सकता है कि आयुष्मान अपने बच्चों को अपनी फिल्में दिखाना पसंद नहीं करते. वहीं उनके बच्चे भी उनकी फिल्म देखकर परेशान हो जाते हैं. आखिर क्या वजह है, जानिए4


किसिंग सीन को लेकर बच्चों के सामने सहज नहीं हैं आयुष्मान


एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया, ''मेरे बच्चों के मेरी फिल्में देखने की अनुमति नहीं है. वो बाकी सभी एक्टर्स की फिल्में देखते हैं. मैं इसे लेकर थोड़ा सचेत रहता हूं. हर फिल्म में किसिंग सीन रहता है. इसलिए उनके लिए ये ठीक नहीं है कि वो देखें कि उनके पति दूसरी महिलाओं को किस कर रहे हैं.''



एक और वजह भी उन्होंने बताई. उन्होंने बताया कि वो अपनी फिल्मों से बच्चों को दूर ही रखते हैं क्योंकि उनकी फिल्में बच्चों की उम्मीद से थोड़ी अलग होती है. बच्चे ऐसे हीरो को स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं जो एक पंच में 10-10 गुंडों को मारता है जबकि उनकी फिल्मों में वो दूसरों को पीटने की बजाय खुद ही पिट रहे होते हैं. यही कारण था कि उनकी फिल्म को देखकर उनके बच्चों को काफी निराशा हुई थी.



इन फिल्मों में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना


आयुष्मान खुराना अब कुछ और दिलचस्प फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनकी ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘अनेक’ इस साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इनकी रिलीज डेट को आगे भी खिसकाया जा सकता है. इन फिल्मों में भी उनका कुछ अलग अंदाज दिखाई देगा, जिसके लिए आयुष्मान खासतौर से जाने जाते हैं. इन फिल्मों से पहले वो ‘बधाई हो’, ‘बाला’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों से धूम मचा चुके हैं.


ये भी पढ़ेंः सिंगर Shreya Ghoshal बनी मां, बेटे को दिया जन्म, शेयर किया प्यारा सा नोट