बॉलीवुड को क्यों पसंद है दुबई, हर सेलीब्रेटी बनाना चाहता है वहीं आशियाना
दुबई रियल एस्टेट के एक डेटा में बताया गया कि दुबई रियल स्टेट ने पिछले साल भारतीयों से आलीशान घरों की बिक्री से 16 बिलियन दिरहम यानी करीब 35 हजार 500 करोड़ रुपये कमाए हैं.
दुनिया के सबसे अमीर शहरों में गिना जाने वाला देश दुबई में घर खरीदना बॉलीवुड स्टार्स का जैसे शौक बनता जा रहा है. ये देश बॉलीवुड को इतना पसंद है कि ज्यादातर एक्टर-एक्ट्रेस यहां ही अपना आशियाना बना रहे हैं. वहां के स्थानीय रियल एस्टेट कारोबारियों का कहना है कि एक लग्जरी जीवन शैली के लिए अमीर भारतीय दुबई में घर खरीदना पसंद कर रहे हैं.
दरअसल हाल ही में जारी किए गए रियल एस्टेट के एक डेटा में बताया गया कि दुबई रियल स्टेट ने पिछले साल भारतीयों से आलीशान घरों की बिक्री से 16 बिलियन दिरहम यानी करीब 35 हजार 500 करोड़ रुपये कमाए हैं. हम आज आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि दुबई में बॉलीवुड के किन स्टार्स के पास घर है, और बॉलीवुड को आखिर क्यों पसंद है दुबई.
किस किस एक्टर का है दुबई में घर
शाहरुख खान: मुंबई में आलीशान बंगला मन्नत हो या गाड़ियों का कलेक्शन, किसी राजा से कम नहीं है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान. शाहरुख ने दुबई के रेतीले समुद्र तटों के पास एक खुद का घर खरीदा है. मुंबई की भागदौड़ की जिंदगी में से कुछ समय निकालकर वह अक्सर ही अपने इस आशियाने में पहुंच जाते हैं.
शिल्पा शेट्टी: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का बुर्ज खलीफा में 2 बीएचके घर था, हालांकि साल 2016 में उन्होंने इसे बेच दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि घर छोटा होने की वजह से उन्हें इसे बेचना पड़ा.
एश्वर्या राय: मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के पास दुबई में एक शानदार बंगला है जहां हर एक सुविधा मौजूद है.
अनिल कपूर: इन सभी स्टार्स के साथ-साथ अनिल कपूर का भी दुबई में घर है. वह अक्सर काम से छुट्टी मिलने पर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए जाते हैं.
बॉलीवुड को क्यों पसंद है दुबई
जेवी वेंचर्स के को-फाउंडर विशाल गोयल दुबई में घर खरीदने वाले भारतीयों में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर की ओर से पेश किया गया. फिनटेक इकोसिस्टम कई युवा भारतीय उद्यमियों को इस शहर की ओर आकर्षित करता है.
इसके अलावा दुबई का दुनिया के अमीर देशों में शुमार होना भी एक कारण है. यहां के लोगों की लाइफ स्टाइल और ऊंची इमारतें हमेशा से दुनिया को आकर्षित करती रही है. शहर में विश्व स्तरीय सामाजिक बुनियादी ढांचा है. यहां कई इंटरनेशनल स्कूल भी भारतीयों को आकर्षित कर रहे हैं.
दुबई में घर खरीदने की लागत क्या?
दुबई में घर खरीदने वाले भारतीयों के घरों की औसत लागत 3.6 करोड़ रुपये से 3.8 करोड़ रुपये के बीच है. मासिक किराया 3 लाख से 6 लाख रुपये तक है. स्थानीय रियलटर्स का कहना है कि दुबई में संपत्तियों से औसत किराये से मुनाफा करीब 4 फीसदी से 5 फीसदी के बीच है. कुल मिलाकर यह देश उन लोगों का पसंदीदा ठिकाना बनता जा रहा है, जिनके पास बहुत सारा पैसा है.
दुबई में घर खरीदने वालों में 40 फीसदी भारतीय
रियल एस्टेट के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुबई में होमबॉयर्स का करीब 40 फीसदी हिस्सा भारत से है, जिसमें कई बॉलीवुड हस्ती भी शामिल हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दुबई में घर खरीदने वाले ज्यादातर लोग दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और पंजाब से हैं.
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में संचालन वाली एक रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म के सीईओ का कहना है, 'दुबई में घर खरीदने वालों में वैश्विक भूमिकाओं वाले सीनियर अधिकारियों की एक निश्चित संख्या भी है, इसके अलावा कई अमीर भारतीय महंगे किराए के अपार्टमेंट में जा रहे हैं.