देव साहब के किस्से: काला कोट पहनने पर कोर्ट ने लगा दिया था बैन, बड़ी अजीबो-गरीब है वजह!
देव साहब से जुड़ा एक किस्सा इंडस्ट्री में बड़ा फेमस है. दरअसल, हुआ यह था कि देव साहब फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ (1954) की शूटिंग कर रहे थे फिल्म में एक सीक्वेंस था जिसमें उन्हें कुछ लोगों को होटल ताज महल के बाहर छोड़ना था.
देव आनंद साहब बॉलीवुड के लीजेंड्री कलाकारों में से एक हैं. देव साहब से जुड़े ढ़ेरों किस्से आज भी इंडस्ट्री में सुने और सुनाए जाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम देव साहब से जुड़े ऐसे ही कुछ मशहूर किस्सों की बात करेंगे तो आइए शुरू करते हैं.
देव साहब से जुड़ा एक किस्सा इंडस्ट्री में बड़ा फेमस है. दरअसल, हुआ यह था कि देव साहब फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ (1954) की शूटिंग कर रहे थे फिल्म में एक सीक्वेंस था जिसमें उन्हें कुछ लोगों को होटल ताज महल के बाहर छोड़ना था. सीन के मुताबिक़ देव साहब टैक्सी लेकर गए और उन्होंने पैसेंजरों को होटल ताज के बाहर उतारा भी दिया, कि तभी एक विदेश टूरिस्ट उनकी टैक्सी में बैठ गया और उनसे रेड लाइट एरिया चलने के लिए कहने लगा. वह तो भला हो फिल्म के क्रू का, जिसने सही समय पर आकर उस टूरिस्ट को बताया कि यह देव साहब हैं और यहां फिल्म की शूटिंग चल रही है.
देव साहब से जुड़ा ऐसा ही एक अन्य किस्सा बड़ा फेमस है. बताते हैं कि देव साहब के काले कोट पहनने पर कोर्ट ने बैन लगा दिया था. दरअसल, देव साहब को काले कोट में देख कई लड़कियों ने सुसाइड कर लिया था. बताते हैं कि यह लड़कियां देव साहब को पागलपन की हद तक पसंद करती थीं. आगे कोई और लड़की ऐसा बचकाना कदम ना उठा ले इसलिए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था. आपको बता दें कि देव साहब ने 3 दिसंबर 2011 को लंदन में आख़िरी सांस ली थी. देव साहब की मृत्य हार्ट अटैक के चलते हुई थी.