Deepika Padukone ने क्यों की Ranveer Singh से शादी, बताई पूरी सच्चाई
एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने और रणवीर सिंह के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों दीपिका पादुकोण ने रणवीर से शादी की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बी-टाउन (B-Town) के सबसे सक्सेसफुल कपल है. इन दोनों को देख हर कोई ये चाहत रखता है कि हमारा लाइफ पार्टनर दीपिका पोदुकोण जैसा हो या रणवीर सिंह जैसा हो. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और रणवीर सिंह के रिश्ते के बारे में खुलकर बात ही है जिसमें उन्होंने बताया की कैसे दोनों ने शादी करने का फैसला लिया साथ ही दीपिका को रणवीर सिंह में क्या पसंद आया जिसको लेकर उन्होंने रणवीर को अपना लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला लिया.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान में दीपिका ने बताया कि, ‘शादी के बाद भी दोनों एक-दूसरे को दोस्त की तरह ट्रीट करते हैं. हम आठ साल से साथ हैं. मुझे लगता है कि यही हमारे रिश्ते की खूबसूरती है. रणवीर ने उन्हें पहले दोस्त बनने के लिए कहा ना कि पार्टनर. हम दोनों ने एक दूसरे को दोस्त माना और यही वजह है कि हम एक दूसरे जुड़े हुए हैं, भले ही हम बहुत अलग लोग हैं.’
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण यानी बॉलीवुड की 'मस्तानी' साल 2021 में धमाल मचाने जा रही हैं. एक के बाद सुपरहिट फिल्में देकर दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. दीपिका अपने रणवीर सिहं के साथ फिल्म ‘83’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में दोनों शादी के बाद पहली बार सिल्वर स्क्रिन को शेयर करते दिखाई देंगे. आपको बता दें, ये फिल्म पिछले साल 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना काल के चलते इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया था.