बॉलीवुड अभिनेता संजीव कुमार चंद उन कलाकारों में से हैं जिनका योगदान बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा रहा है. इनकी एक्टिंग के लोग अभी भी दीवाने हैं. लेकिन इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि संजीव कुमार की लव स्टोरी हमेशा से अधूरी ही रही है. कुछ लोगों के नसीब में मोहब्बत नहीं होती और ऐसा ही नसीब था संजीव कुमार का. संजीव का दिल जब हेमा मालिनी पर आया तो इस प्यार में उन्हें सिर्फ ठोकर ही नसीब हुई. हेमा मालिनी और संजीव कुमार की पहली मुलाकात साल 1972 में फिल्म सीता और गीता के सेट पर हुई और फिल्म के सेट पर ही संजीव कुमार अपना दिल हेमा मालिनी को दे बैठे.
हेमा मालिनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव कुमार हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे. संजीव कुमार हेमा के घर उनका हाथ मांगने उनके पेरेंट्स के पास गए. शादी की बात को सुनकर हेमा के पेरेंट्स ने इस शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया. हेमा मालिनी की मां ने संजीव कुमार से ये भी कहा था कि वो अपनी बेटी की शादी सेम कास्ट के लड़के से करेंगी और उन्होंने लड़का देखा हुआ है. हेमा मालिनी पहले संजीव कुमार से शादी करने के खिलाफ नहीं थीं लेकिन अपनी मां के फैसले को देखकर उनको झुकना पड़ा.
साल 1973 में हेमा के शादी की बात को जानकर संजीव कुमार को गहरा सदमा लगा और फिर उन्होंने किसी और से शादी नहीं की. साल 1976 में संजीव कुमार की हार्ट अटैक पड़ने की वजह से मौत हो गई. संजीव कुमार उस समय केवल 47 साल के थे. फिर उसके बाद हेमा ने साल 1979 में धर्मेंद्र से शादी कर ली थी. जिस वक्त हेमा ने धर्मेंद्र से शादी की वो पहले से ही शादीशुदा थे.